प्रयागराज, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवकुटी थाना क्षेत्र में कोयलाकाड़ी मोहल्ले में मंगलवार रात एक अधेड़ की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार को सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि शिवकुटी थाना क्षेत्र के कोयला काड़ी मोहल्ला निवासी कुंवर सिंह (52) की मंगलवार की रात अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
उत्तर प्रदेश : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का किया शुभारंभ
अदाणी एंटरप्राइजेज का 1,000 करोड़ रुपए का एनसीडी इश्यू खुलते ही 3 घंटों में पूरा सब्सक्राइब हुआ
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन घोषित, जोफ्रा आर्चर की वापसी
रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, ट्रंप ने पुतिन की आलोचना की
दिव्यांग बच्चे कभी अपने आप को नहीं समझें असहाय : राजेश