पिथौरागढ़, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पांचवां और अंतिम दल रविवार को गूंजी पहुंचा। 50 सदस्यीय दल में 37 पुरुष और 13 महिला यात्री शामिल हैं। कैलाश मानसरोवर जाने वाला यात्रियों का यह जत्था शनिवार रात्रि साढ़े 10 बजे पिथौरागढ़ पहुंचा। दल ने केएमवीएन पिथौरागढ़ में रात्रि विश्राम किया और रविवार प्रातः साढ़े 7 बजे गूंजी के लिए प्रस्थान किया। दल आज शाम को गूंजी पहुंचा।
दल के साथ लाइजनिंग अधिकारी मनु महाराज और ओम प्रकाश यात्रा संचालन व समन्वय का दायित्व निभा रहे हैं। आज चौथा दल लिपुलेख दर्रे से चीन की सीमा में प्रवेश कर अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हो चुका है। जिला प्रशासन की ओर से मानसरोवर यात्रा की लगातार निगरानी की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
रियलमी ने 30,000 रुपए से कम कीमत में पेश की डुअल चिपसेट टेक्नोलॉजी
चुनाव आयोग को जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए : सपा
इजरायल में खसरा: 93 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 410
कल से मुंबई में 18वें आईओएए की शुरुआत, पाकिस्तानी छात्रों की भागीदारी पर रोक
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं, ये रही पूरी जानकारी