जबलपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के जबलपुर में तीन बड़े युवा व्यवसायों की बुधवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. खवासा वार्डर पर मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उनका वाहन की बस और ट्रक की चपेट में आ गया. बताया जाता है कि कार में चार लोग सवार थे, जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को नागपुर से साहनी टेंट के संचालक कपिल साहनी, रेस्टोरेंट संचालक अमित अग्रवाल और ज्बालि रेस्टोरेंट व मचान ढ़ाबा संचालक संजय (मोनू) अपने वाहन ग्रैंड विटारा से जबलपुर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और राहत कार्य शुरू किया. हादसे की सूचना मिलते ही जबलपुर से उनके परिजन व मित्र दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
पुलिस के अनुसार, कार में सवार तीनों व्यक्तियों ने अस्पताल ले जाए जाने से पहले ही दम तोड़ दिया.पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने बाद में सामान्य कराया.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

बार-बारˈ पेशाब आना और भूख न लगना कहीं किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा?﹒

Ayushmanˈ Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत﹒

शोध, सृजन और आलोचना के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएं छात्र: प्रो. कीर्ति पाण्डेय

भाजपा सरकार युवाओं को देती है आगे बढ़ने का उचित मंच : अनूप गुप्ता

स्वदेशी से विकसित भारत की ओर, भाजयुमो के युवा सम्मेलन में गूंजी आत्मनिर्भरता की हुंकार





