धमतरी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के सुप्रसिद्ध मराठा मगल भवन में मराठा समाज एवं जीजामाता महिला मंडल के द्वारा बुधवार को पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना एवं यज्ञ हवन किया गया। भगवान भोले बाबा की पूजा अर्चना कर जन कल्याण की कामना की गई।
हिंदू समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर कर समस्त जनों के कल्याण की कामना की सावन के पवित्र मास में मराठा समाज धमतरी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने इस धार्मिक कार्यक्रम में एकत्र होकर सर्वजन सुखाय एवं सर्वजन हिताय की भावना को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन को संपन्न कराया। जिसमें जीजा माता महिला मंडल के कार्यकारिणी एवं सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
सर्वप्रथम भगवान भोले बाबा की पूजा अर्चना कर एवं हवन यज्ञ किया गया। इस हवन पूजन का उद्देश्य यह था कि जिस तरह विश्व के कल्याण के लिए देवों के देव महादेव ने विष धारण किया और लोगों की रक्षा की इस तरह समझ में व्याप्त बुराइयों को दूर कर अच्छाइयों को जन-जन तक पहुंचा कर सभी का कल्याण हो। इसी भावना से यह धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किया गया। कार्यक्रम में दीपक लोंढे अध्यक्ष मराठा समाज धमतरी, शिरोमणि राव घोड़पड़े, महेंद्र गायकवाड़, सतीश जाधव, अशोक कावडे, विनोद जाधव, श्रीलेखा जाधव जीजा माता महिला मंडल अध्यक्ष ममता बाबर, निरुपमा भांडुलकर, किरण होलकर, रजनी जगताप, सुचेता लोंढे, शुभदा इंगले, ममता पवार, रश्मि पवार, संगीता मगर, नम्रता पवार, रिंकी जाधव, पूनम चौहान, प्रिया जगताप, आशालता चौहान, विजया बाई पवार, प्रतिभा जाधव, दुर्गा जगताप, शशिकला जाधव, अरुणा जाचक, रीता कावड़े, संध्या जाधव, आशा जाधव, छाया कावड़े, पद्मावती क्रिदत्त, सुल्तान राव जी पवार, आलोक जाधव, पंकज बाबर, सतीश पवार, प्रतिक्षा बाबर, मिता गायकवाड़, शिप्रा चव्हाण, सरोज रकटाते एवं समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Aaj ka Mesh Rashifal 14 August 2025 : मेष राशि का आज का भाग्यफल जोश और आत्मविश्वास चरम पर, पर ये गलती न करें
तिरंगे को देखकर हर भारतीय के दिल में गर्व की अनुभूति होती है: जीत अदाणी
डीडीयू रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध गिरफ्तार, चार लाख से अधिक के जेवर बरामद
सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
War 2: Hrithik Roshan की फिल्म ने पहले दिन 155,000 टिकटों की बिक्री की