गुवाहाटी, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के पांडु इलाके के कामाख्या नगर की 4 नंबर लेन स्थित बरुवा भवन में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। गुरुवार सुबह तड़के भवन के 5/ई नंबर कमरे से घना काला धुआं निकलते देख स्थानीय लोग घबरा गए। सुबह की सैर पर निकले कुछ निवासियों ने धुंआ देखकर तुरंत घर के मालिक सुब्रत चक्रवर्ती को आवाज़ देना शुरू किया। काफी देर तक पुकारने के बाद सुब्रत बाहर आए और बताया कि उनकी पत्नी और बेटी के कमरे में चारों ओर धुआं फैला हुआ है।
स्थानीय लोगों की मदद से सुब्रत चक्रवर्ती अपनी पत्नी दीप्तिशिखा चक्रवर्ती और बेटी शर्मिष्ठा चक्रवर्ती को मालीगांव रेलवे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बाद में दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसे एक दर्दनाक दुर्घटना बताया गया है। कमरे के विद्युत उपकरण (लाइट, पंखा, एसी) सही तरीके से काम कर रहे थे, जिससे शॉर्ट सर्किट की संभावना को खारिज किया गया है। कमरे से एक सिगरेट का पैकेट और मोबाइल चार्जर बरामद हुआ। आशंका जताई जा रही है कि जलती हुई सिगरेट से आग लगी और जहरीले धुएं के कारण दम घुटने से दोनों की मौत हो गई।
हालांकि, सुब्रत चक्रवर्ती का कहना है कि संभवतः धूपबत्ती से आग लगी थी। घटना स्थल पर सीआईडी और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम पहुंचकर जांच की।
दूसरी ओर, 108 मेडिकल वैन और फायर ब्रिगेड की देरी से पहुंचने को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई है। इस हृदय विदारक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
You may also like
कारगिल विजय दिवस पर देश ने वीर जवानों को किया नमन, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
महज 37 गेंदों में टी20 शतक, टिम डेविड ने रचा इतिहास
कारगिल विजय दिवस : राजनाथ सिंह और सेना प्रमुखों ने शहीदों को नेशनल वॉर मेमोरियल पर दी श्रद्धांजलि
अब ˏ बालों को बार-बार डाई करने की जरूरत नहीं, ये देसी नुस्खा करेगा परमानेंट काम
छी-छी! ˏ पत्नी छोड़ गधे के साथ मनाते सुहागरात, जानिए कौन सा देश है जहां मर्द जानवरों से बनाते हैं रिश्ता… वजह सुनकर उड़ जाएंगे होश