भोपाल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को यूजीसी की श्रेणी-1 की स्वायत्तता प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने इस विशेष उपलब्धि के लिए उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि निश्चित ही यह उपलब्धि प्रदेश में विद्यार्थियों तक गुणवत्तापूर्ण, नवाचारयुक्त शिक्षा पहुंचाने की हमारी संकल्पना को अधिक सशक्त बनाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिक्षकों, विद्यार्थियों और समस्त विभागीय अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश मॉडल की दिशा में एक नया और महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। अब विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरुप नई ऊंचाईयां, शैक्षणिक, प्रशासनिक और वित्तीय स्वतंत्रता, शोध, नवाचार और मूल्यपरक शिक्षा में उत्तरोत्तर वृद्धि और गुणवत्तापूर्ण एवं नवाचारोन्मुखी शिक्षा के लिए आत्मनिर्भरता प्राप्त होगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मर्दों को नपुंसक और मौत दे रहा है ये तेल, खाना बनाते वक्त ना करें इसका इस्तेमालˈ
गरुड़ पुराण में 36 नरकों का विवरण: पापों की सजा
प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां लौटी वापिस, जब पति को लगी खबर तोˈ
प्रेमिका के फोन न उठाने पर प्रेमी ने किया हत्या का प्रयास
क्या होगा अगर रोजाना 14 दिनों तक पिएंगे नींबू पानी? हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सचˈ