नाहन, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सिरमौर के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा की अध्यक्षता में प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जिला सिरमौर के विभिन्न महाविद्यालयों में व्याप्त समस्याओं और छात्रों को हो रही परेशानियों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि परिषद ने समय-समय पर छात्रों की समस्याओं को सरकार और प्रशासन के समक्ष मजबूती से उठाया है।
मांग पत्र में सिरमौर जिला के कॉलेजों में आधारभूत ढांचे की कमी, अधूरे निर्माण कार्यों और आवश्यक सुविधाओं की कमी को प्रमुख रूप से उठाया गया। इसमें नाहन कॉलेज के साइंस ब्लॉक और ग्राउंड की मरम्मत, रेणुका कॉलेज के निर्माण कार्य की शीघ्रता, संस्कृत कॉलेज की पुरानी इमारत को छात्रावास में बदलने और ग्राउंड के डंगे की मरम्मत, हरीपुरधार कॉलेज तक जाने वाली सड़क को पक्का करने, रोनहाट और नोहराधार कॉलेज परिसरों के निर्माण में तेजी लाने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त नाहन बाजार से कॉलेज तक फुटपाथ और रेन शेल्टर का निर्माण, छात्रों के हित में जॉब ट्रेनी पॉलिसी को वापस लेने और अधूरे ऑडिटोरियम के कार्य को पूरा करने की बात भी शामिल थी।
प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा ने कहा कि इन समस्याओं के चलते जिले के हजारों छात्र प्रभावित हो रहे हैं और उनका शैक्षणिक माहौल बाधित हो रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि इन समस्याओं पर शीघ्र संज्ञान लेकर समाधान सुनिश्चित किया जाए।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों को शीघ्र निर्देश दिए जाएंगे और छात्रों की सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
एक कुत्ते ने कैसे बदला एंजेला का नजरिया? पढ़ें ये भावुक कहानी!
नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का चेन्नई में निधन
मध्य प्रदेश में देशभक्ति की भावना के साथ उत्साह से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस
मप्रः राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन पचमढ़ी में किया शुभकामनाओं का आदान-प्रदान
विकसित भारत के विजन को साकार करने मिशन मोड पर करेंगे कार्य: मुख्यमंत्री डॉ. यादव