प्रयागराज, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित नवाबगंज थाने एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात पचास हजार के इनामी गौतस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गौतस्कर के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में दस से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने मंगलवार की रात बताया कि गिरफ्तार गोतस्कर नवाबगंज थाना क्षेत्र के चफरी गांव निवासी जैद पुत्र असलम है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त जैद ने मुकदमा अपराध संख्या-374 वर्ष 2024 में धारा 504, 506, 386, 307, 341, 120(बी) भारतीय दण्ड संख्या से सम्बंधित मुकदमा वादी को डरा धमका कर न्यायालय मे झूठी गवाही दिलवाने के उद्देश्य से अपहरण कर लिया था । जिसके सम्बंध मे प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पाया गया कि अभियुक्त जैद उपरोक्त के विरूद्ध पूर्व मे विभिन्न थानों में पशूक्रूरता, गौवध प्रतिषेध अधिनियम से सम्बंधित विभिन्न अभियोग पंजीकृत थे, जिसमें अभियुक्त उपरोक्त पर 50,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था ।
गिरफ्तार जैद से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त व उसके साथियों द्वारा कानपुर, फतेहपुर, कौशाम्बी आदि जनपदों के विभिन्न क्षेत्रों से गौवंश पशुओं की खरीद फरोख्त कर एवं लावारिस गोवंश पशुओं को गौकशी एवं पशुक्रूरता के लिए गाडियों में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बनारस, बिहार, पश्चिम बंगाल (पण्डुआ) के रास्ते बांग्लादेश भेजा जाता था तथा प्राप्त धनराशि को आपस मे बांट लिया जाता था ।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
पानी पीने में सबसे बड़ीˈ गलती कर रहे हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
स्कूल से निभा घर आतेˈ हीं सीधा दादा के रूम मे जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे
आज का मिथुन राशिफल, 31 जुलाई 2025 : धन आगमन होने से आपका मन प्रसन्न होगा
इस युवक की एयरपोर्ट जातेˈ ही किस्मत चमकी रातों रात बन गया 13 करोड़ रूपये का मालिक
नाना पाटेकर का क्रांतिवीर का क्लाइमेक्स: एक अनोखी कहानी