फिरोजाबाद, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . मिलेट्स महोत्सव के अंतिम दिवस Saturday को विधायक मनीष असीजा ने विभिन्न विभागों के स्टालों एवं माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाई गई मिलेट्स रेसिपी, मिलेट्स एवं परली प्रबंधन पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का अवलोकन किया.
इस मौके पर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि आज के युग में अन्न मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. अन्य फाइबर जिंक कैल्शियम आयरन विभिन्न प्रकार के विटामिन का भंडार है जिससे मोटापा, हृदय रोग, अस्थमा, दमा एवं गठिया आदि रोगों का इलाज किया जा सकता है. उन्होंने किसानों से कहा की कि वे अन्य की खेती बड़े पैमाने पर करें. ज्वार, बाजरा आदि अन्न की खरीद हेतु सरकार के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था की गई है.
मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने स्टालों का भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की किसान हितैषी योजनाओं कल आप किसानों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. जनपद में कृषि भवन में मिलेट्स गैलरी स्थापित की गई है जहां पर की खेती के विषय पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
सत्येंद्र प्रताप सिंह उप कृषि निदेशक ने बताया कि अन्न की खेती के लिए कम पानी, कम खाद एवं कीटनाशक की आवश्यकता होती है. ऊसर बंजर पथरीली जमीन में इसकी खेती की जा सकती है. उन्होंने कृषि यंत्रीकरण, प्राकृतिक खेती, पीएम किसान योजना, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य योजना के बारे में किसानों को जानकारी दी.
इस अवसर पर रामनरेश कश्यप महानगर उपाध्यक्ष, आकाश शर्मा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, सुभाष चंद्र तिवारी जिला परियोजना निदेशक, डॉ ओंकार सिंह यादव अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र हजरतपुर, डॉ सुभाष चंद्र शर्मा सेवा निवृत वरिष्ठ वैज्ञानिक, अनीता सिंह जिला उद्यान अधिकारी, कृष्ण मोहन सिंह जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, रविंद्र कुमार सहायक अभियंता माइनर इरिगेशन, सुमित कुमार चौहान जिला कृषि अधिकारी, शैलेंद्र कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी चतुर्थ, डॉ विश्वजीत सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉ उमर खान उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, गौरव सिन्हा मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य , डॉ सोनम सेठ प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
आई लव मोहम्मद प्रदर्शन: मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान कौन हैं?
1October 2025 Rashifal: इन जातकों को मिल सकता है कोई सुखद समाचार, इनको मिलेगा लाभ
सिर्फ ₹50 में मिलेगी मजबूत पहचान! जानिए PVC Aadhaar Card कैसे मंगवाएं घर बैठे
टाटा इनवेस्टमेंट के शेयरों में रिकॉर्ड वृद्धि, 5 साल में 1100% से अधिक का लाभ
लेह शहर में सात घंटे के लिए कर्फ्यू में दी गई ढील, एक हफ्ते बाद मिली राहत