सिरसा, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Haryana के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को इस अभियान का सबसे बड़ा चरण आयोजित होगा. इस दिन देश के हर जिले में पदयात्रा निकाली जाएगी.
बेदी शुक्रवार को सिरसा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल केवल ‘लौह पुरुष’ ही नहीं थे, बल्कि वे भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक थे. उन्होंने बिखरी हुई रियासतों को जोडकऱ अखंड भारत का निर्माण किया. उसी भावना को आगे बढ़ाने के लिए यह ‘यूनिटी मार्च’ आयोजित किया जा रहा है, ताकि युवा पीढ़ी सरदार पटेल के विचारों से प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सके.
उन्होंने बताया कि यह अभियान 6 अक्टूबर से देशभर में प्रारंभ किया जा चुका है, जिसमें युवा सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन, और ‘यूथ लिडरर्स प्रोग्राम’ जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. Haryana में भी सभी जिलों में युवाओं, विद्यालयों और कॉलेजों के सहयोग से यह कार्यक्रम चलाया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस अभियान के दूसरे चरण के तहत 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में ‘एकता पदयात्राएं’ निकाली जाएंगी. इन पदयात्राओं में योग और स्वास्थ्य शिविर, व्याख्यान, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, और ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ जैसी गतिविधियां भी शामिल रहेंगी. हर गांव, गली और नगर में यह पदयात्रा एक जन-जागरण का रूप लेगी, जिससे लोगों के दिलों को जोडऩे का कार्य होगा. उन्होंने बताया कि पदयात्राओं में ‘एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वॉलेंटियरर्स’ और ’माई भारत’ संगठन के सदस्य सक्रिय रूप से भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं में आत्मनिर्भर भारत और ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को प्रोत्साहित करना है. सरदार पटेल ने रियासतों को जोड़ा था, अब हमें सपनों और दिलों को जोडऩा है.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा सिरसा यतींद्र सिंह एडवोकेट, जिला अध्यक्ष भाजपा डबवाली रेणू शर्मा, नगर परिषद सिरसा चेयरमैन शांति स्वरूप, Chief Minister के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, पूर्व विधायक रामचंद कंबोज, पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, वरिष्ठ भाजपा नेता अमीरचंद मेहता, हनुमान कुंडू, राजेंद्र सिंह देसूजोधा, चंद्र प्रकाश बोस्ती, रोहताश जांगड़ा आदि मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
बिहार चुनाव 2025: मतदान वाले दिन सभी को मिलेगा सवेतन अवकाश, चुनाव आयोग की घोषणा
हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के गणित विभाग ने विश्व सांख्यिकी दिवस पर किया कार्यक्रम
हिसार : बेसबाल टीम का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, 15 खिलाडिय़ों ने जीते कांस्य पदक
Mohammed Shami Took 7 Wickets In Ranji Trophy Match : मोहम्मद शमी ने रणजी मैच में सात विकेट लेकर दिखाया दम, फिटनेस पर उठ रहे सवालों पर जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत लगाया विराम
दीवाली की तैयारी में बॉलीवुड सितारे, नीना गुप्ता ने साझा की अपनी योजनाएँ