रायबरेली, 29 अप्रैल . राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सवाल उठाते हुए उन्हें नकली व फ़सली हिन्दू कहा है.
मंगलवार को रायबरेली कलेक्ट्रेट में दिशा की बैठक के बाद प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी चुनाव के पहले चुरूवा स्थित हनुमान मंदिर में जाते रहे हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्हें दर्शन करने की फुरसत नहीं है. दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी नकली गांधी और फसली हिन्दू हैं. उन्होंने कहा कि राहुल ने तो दिशा बैठक से पहले पहलगाम के शहीदों को उन्होंने श्रद्धांजलि देना भी उचित नहीं समझा.
उन्होंने दावा किया कि बैठक के अध्यक्ष के नाते श्रद्धांजलि का प्रस्ताव उन्हें लाना चाहिए था, लेकिन वो चुप रहे. जिसके बाद मुझे बोलना पड़ा. दिनेश सिंह ने यह भी कहा कि राहुल गांधी मीडिया में स्थान पाने के लिए भले कहीं जलेबी खाने बैठ जायें या मोची की दुकान पर खडे हो जायेंगे. लेकिन इतना तय है कि राहुल रायबरेली में पिकनिक मनाने ही आते हैं.
/ रजनीश पांडे
You may also like
बच्चे ने बुंदेलखंडी भाषा में लिखा मजेदार 'छुट्टी के लाने आबेदन पत्र', पढ़कर हंसे बिना नहीं रह पाएंगे 〥
उत्तर प्रदेश में बारिश और कोहरे का अलर्ट: तापमान में गिरावट की संभावना
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया
मात्र 3 दिन में खराटे बंद ! सर्दी, जुकाम, बाल झाड़ना भी होगा ठीक 〥
सांप के जहर का नशा: लक्षण, दुष्प्रभाव और उपचार