मीरजापुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian जनता पार्टी जिला कार्यालय बरौधा कचार के सभागार में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने की. उन्होंने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका त्यागमय जीवन लोकतंत्र की पाठशाला है. उनके विचार मानवता और सेवा की दिशा दिखाते हैं.
जयंती अवसर पर जिले में स्वच्छता अभियान चलाया गया. महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई कर माल्यार्पण किया गया. इसी कड़ी में सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के तहत आयोजित सभी कार्यक्रमों का समापन भी किया गया. मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भाजयुमो द्वारा रक्तदान संकल्प अभियान चलाया गया, जिसमें 10 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कर संकल्प पत्र भरा कि जब भी ब्लड बैंक को आवश्यकता होगी वे रक्तदान के लिए आगे आएंगे.
जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने सेवा पखवाड़ा के संयोजक दिनेश प्रताप सिंह सहित अभियानों के सभी सहयोगियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मंडल, मोर्चा और प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने सराहनीय सहयोग दिया.
इस अवसर पर उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग Uttar Pradesh सरकार सोहन श्रीमाली, भाजपा महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, रविशंकर पाण्डेय, दिनेश वर्मा, जिलामंत्री नितिन गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा प्रेमशिला सिंह पिंकी, जिला कार्यसमिति सदस्य अखिलेश सिंह, राकेश कुमार बिंद, नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष डॉली अग्रहरि, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
8 चौके 7 छक्के और 103 रन! Mitchell Marsh ने Bay Oval ने तूफानी सेंचुरी ठोककर रचा इतिहास, एक साथ बनाए कई महारिकॉर्ड
एक मंच पर आने से ही राजपूतों को मिलेगी राजनीतिक भागीदारी : प्रवीण
राजगढ़ः नहाने गए दो बालकों की तालाब में डूबने से मौत, जांच शुरु
इंदौर रावण दहन कार्यक्रम में तेलंगाना विधायक का विवादित बयान, लव जिहाद पर जोर
भाई टोनी के साथ नेहा फिर धूम मचाने को तैयार, लेकर आ रही हैं नया गाना 'कोका कोला-2'