अयोध्या, 22 अप्रैल . उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तारा जी रिजार्ट देवकाली अयोध्या में आयोजित भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह में डा0 भीमराव अम्बेडकर के जीवन और कार्यों को याद करते हुए उनके योगदान को सराहा. उन्होंने लोगों को डा0 अम्बेडकर के आदर्शों को अपनाने का संकल्प दिलाया और समाज में समानता और न्याय को बढ़ावा दिये जाने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ साथ उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया.
कार्यक्रम के पश्चात उपमुख्यमंत्री ने श्री हनुमानगढ़ी महाराज व श्री राम जन्मभूमि में श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों मुलाकात की. तदोपरांत विभागीय अधिकारियों के साथ मनरेगा, एनआरएलएम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की समीक्षा करते हुये अब तक हो चुके भुगतान तथा लम्बित भुगतानों की जानकारी ली तथा लम्बित भुगतानों के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया.
इस दौरान विधायक रुदौली रामचंद्र यादव, महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे.
/ पवन पाण्डेय
You may also like
वर्षों बाद बन रहा अद्भुत संयोग इन 4 राशि के लोगो को होगा धन का लाभ, सुधरेगा किस्मत का हाल
रोज़ सुबह खाली पेट पी लें यह जादुई ड्रिंक, तेजी से कम होगा मोटापा और पेट की चर्बी ι
रात को 1 गिलास पिये, पूरे शरीर की हो जायेगी गंदगी साफ ι
पीच लोगों के लिए है एक वरदान, उन्हें मिलेगा अद्भुत लाभ
केले के स्वास्थ्य लाभ: जानें सही समय और फायदे