Next Story
Newszop

आसमान में बादलों का डेरा, झक्कड़ के साथ बारिश की संभावना

Send Push

देहरादून, 11 मई . पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड पर मौसम मेहरबान है और लगातार वर्षा का दौर जारी है. अगले 24 घंटे में आसमान में बादलों का डेरा के साथ झक्कड़ और बारिश की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर कहीं कहीं हल्के बादल छाये रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में दोपहर या शाम के समय गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होगी. झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है जबकि अधिकतम तपमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है.

मौसम केंद्र के अनुसार देहरादून में 19.6 डिग्री से लेकर 32.1 डिग्री तक तापमान रहेगा जो सामान्य से माइनस 1.2 डिग्री कम होगा. इसी तरह पंतनगर में 1.8 डिग्री कम रहेगा. मुक्तेश्वर में माइनस 0.8 डिग्री, टिहरी में माइनस 1.8 डिग्री सामान्य से कम रहेगा.

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गत 24 घंटे में धनोल्टी मे 55, देहरादून में 32.1 चिन्यालीसौड़ में 32, घनसाली में 27, जौलीग्रांट में 26.8, गंगोलीहाट में 25, रानीखेत में 24, पिथौरागढ़ में 22.3, डीडीहाट में 19.2, नरेंद्र नगर में 18, मसूरी में 14.2, टिहरी में 14, चकराता में 14, सामा में 12, अल्मोड़ा में 11.2, बागेश्वर में 11 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई.

/ राम प्रताप मिश्र

Loving Newspoint? Download the app now