कोलकाता, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के चलते राज्य के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग समेत पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के अगले दो दिनों में और मजबूत होकर उत्तर आंध्रप्रदेश व दक्षिण ओडिशा तट के पास पहुंचने की संभावना है। इसके असर से शुक्रवार को उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है।
कोलकाता का आसमान गुरुवार को अधिकतर समय बादलों से घिरा रहेगा और कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटे गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना अधिक है। गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस और बुधवार का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटों में 17.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
शनिवार को बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है, हालांकि कई जिलों में छिटपुट गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। नदिया, मुर्शिदाबाद और बीरभूम जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। रविवार और सोमवार को बारिश और घटेगी।
उत्तर बंगाल में गुरुवार को दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शुक्रवार और शनिवार को बारिश में थोड़ी कमी रहेगी, लेकिन रविवार से फिर मौसम बदलने की संभावना है।
लगातार वर्षा के कारण दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका जताई गई है। सिलीगुड़ी और आसपास के निचले इलाकों में जलजमाव का खतरा है। मौसम विभाग ने निचले इलाकों, अंडरपास और नदी किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है। भारी बारिश के दौरान दृश्यता कम रहने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
राज्यपाल ने मोरहाबादी मैदान में किया झंडोतोलन
लाल किले से पीएम मोदी का ऐलान, 'विकसित भारत रोजगार योजना' की शुरुआत, युवाओं को 15,000 रुपए देगी केंद्र सरकार
25 रुपए की उधारी चुकाने 12 साल बाद अमेरिकाˈ से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे
ट्रंप-पुतिन की अलास्का में मुलाकात, भारत के लिए नया मोड़ या नई मुश्किल?
भारत की वजह से पुतिन हुए मजबूर... ट्रंप ने बताई रूस के अलास्का सम्मेलन में शामिल होने की वजह, जानें क्या कहा