हिसार, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के राज्य कमेटी मैंबर व हिसार ब्लॉक 2 सचिव अनिल गोरछी ने कहा है कि किसानों को पैसे देकर लाइन में लगकर भी डीएपी और यूरिया खाद नहीं मिलती है। यहां देश की जनता को पांच किलो राशन ओर एक सरसों के तेल की बोतल देकर सरकार के खिलाफ मुंह खोलने के लिए मजबूर कर दिया है और यही देश के विनाश की जड़ है। अनिल गोरछी ने रविवार काे कहा कि भाजपा सरकार स्मार्ट मीटर पहले जबरदस्ती सरकारी कर्मचारियों के लगा रही है ताकि स्मार्ट मीटर योजना को लागू किया जा सके। यदि भाजपा सरकार को सरकारी कर्मचारियों पर योजना थोपनी ही है तो अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने की योजना लागू करनी चाहिए थी ताकि सरकारी स्कूलों को बचाया जा सके लेकिन ऐसा सरकार कभी नहीं करेगी क्योंकि ज्यादातर प्राइवेट स्कूल सभी नेताओं ओर बिज़नसमैनों के है। आम जनता को यह समझना होगा कि धीरे धीरे सरकारे सरकारी स्कूलों को बंद करना चाहती है ताकि ये नेता अपना बिजनेस सही चला सके। इसलिए तो आम जनता पढ़ाई से दूर होगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर पर लगाने पर जोर दे रही भाजपा सरकार को यह भी समझना होगा कि जनता को स्मार्ट शिक्षा व स्मार्ट चिकित्सा की भी जरूरत है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
दही में मिलाएं ये 3 चीजें और 200ˈ की रफ्तार से बढ़ेगा Vitamin B12 रिजल्ट देख आप भी चौंक जाएंगे
भगवान विश्वकर्मा की पूजा: महत्व और विधि
आम आदमी की थाली और प्रधानमंत्री की थालीˈ में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान
आज बुधादित्य योग में श्रीगणेश की कृपा से मिथुन समेत चमकेगी इन 5 राशियों की किस्मत, वायरल वीडियो में देखे आज का दैनिक भविष्यफल
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैं बेकारˈ पत्नियां कर देती हैं घर और परिवार को बर्बाद