गुरुवार को प्रधानमंत्री 20 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का करने वाले थे लोकार्पण व शिलान्यास
कानपुर, 23 अप्रैल . प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरुवार, 24 अप्रैल को कानपुर के लिए होने वाला दौरा स्थगित कर दिया गया है.यह फैसला पहलगाम हमले को लेकर किया गया है. पीएमओ कार्यालय ने प्रधानमंत्री के दौरे को स्थगित करने की जानकारी कानपुर प्रशासन को भेज दी है.विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित कर दिया गया है. लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. उधर कानपुर की भाजपा कमेटी ने भी सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को कानपुर आने वाले थे. इस दौरान उनके द्वारा करीब 20 हजार करोड़ की विभिन्य योजनाओं व परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया जाना था. इसके साथ ही चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री की जनसभा भी होनी थी. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा से लेकर सभी प्रकार की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं. इसी बीच मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकी हमला हो गया और कानपुर के शुभम द्विवेदी सहित दो दर्जन से अधिक निर्दोष लोगों की मौत हो गई.
महाना ने दी शुभम के परिजनों को सांत्वना
उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले में मृतक शुभम द्विवेदी के पैतृक गांव हाथीपुर पहुंचे. उन्होंने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना की. महाना ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार शहीद की तरह होगा.
भाजपा ने भी सभी कार्यक्रमों को किया स्थगित
कानपुर भाजपा इकाई ने फैसला लिया कि पार्टी सभी प्रकार के कार्यक्रमों को स्थगित कर रही है. इस दौरान किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किये जाएंगे. जिलाध्यक्ष दक्षिण शिवराम सिंह ने बताया कि यह हमला हमारे देश की अखंडता, शांति एवं मानवता पर एक सीधा हमला है, जिसे देश कभी सहन नहीं करेगा. पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया ने कहा कि भारत सरकार इस जघन्य आतंकी हमले का माकूल जवाब देगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
—————
/ अजय सिंह
You may also like
Video: मुस्लिम महिला का हलाला को लेकर छलका दर्द, ससुर ने कई महीनों तक बनाए संबंध, अपने शौहर की मां बनना पड़ा ♩
पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित की, अटारी बॉर्डर भी बंद
ट्रंप ने ज़ेलेंस्की की फिर से घेरा, कहा- बहुत लंबे समय तक नहीं टिक पाएंगे...
Video: हिंदुस्तान का कानून नहीं मानते हम.,यूपी की मुस्लिम महिलाओं की बातें सुनकर माथा घूम जाएगा ♩
पहलगाम आतंकी हमले का जल्द बदला लेगा भारत : पूर्व डीजीपी सरबदीप सिंह विर्क