शिमला, 19 मई . ठियोग उपमंडल के बलग क्षेत्र में सोमवार सुबह एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा पिकअप (नंबर HP 75-0451) के अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने के कारण हुआ. वाहन में तीन लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई हैं.
दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की पहचान सूरज (24), गौरव (25) और रितिका (18) के रूप में हुई है. सभी घायलों को उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज जारी है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है और वे तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन बलग के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. सौभाग्यवश हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. तीनों घायल स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं.
ठियोग पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
Apple Design Team : नथिंग OS के प्रमुख डिज़ाइनर म्लाडेन होयस बने एप्पल डिज़ाइन टीम का हिस्सा
Rajasthan: डोटासरा ने भाजपा को लिया निशाने पर, लगा दिया ये बड़ा आरोप
Ladki Bahin Yojana: क्या जल्द ही 1200 रुपए से बढ़ कर 2100 रुपए होने वाली है योजना की राशि, शिंदे सरकार के नेता ने कर दिया ये दावा
जीरा पानी: वजन घटाने का प्राकृतिक उपाय
काल भैरव की कृपा से 19 मई को चमकेगी इन राशियों की किस्मत