रांची, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बिरसा मुंडा तीरंदाजी एकेडमी, सिल्ली के दिव्यांग तीरंदाज जीतू राम बेदिया का चयन Indian टीम में हुआ है. वे भारत की तरफ से एशिया यूथ पैरा तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
एकेडमी के संरक्षक और आजसू के केंद्रीय अध्यमक्ष सुदेश महतो ने जीतू को एकेडमी की ओर से विश्वस्तरीय कंपाउंड धनुष भेंटकर सम्मानित किया और बधाई दी. इस अवसर पर रांची जिला तीरंदाजी संघ के सचिव चंचल भट्टाचार्य और बोकारो जिला परिषद की उपाध्यक्ष बबिता देवी उपस्थित थे.
जीतू को एकेडमी की अध्यक्ष नेहा महतो ने भी बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती गांव जोन्हा, डिमरा (बंधटोला) निवासी जीतू राम बेदिया का चयन न केवल सिल्ली क्षेत्र बल्कि पूरे Jharkhand के लिए गर्व का विषय है.
वहीं सुदेश कुमार महतो ने कहा कि जीतू राम की लगन, मेहनत और अटूट हौसला हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. यह साबित करता है कि कठिनाइयों के बावजूद यदि अवसर और मार्गदर्शन मिले तो हर बच्चा अपनी प्रतिभा से नई ऊंचाइयों को छू सकता है. उन्होंने जीतू को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी और उन्हें Jharkhand और देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करने के लिए प्रेरित किया.
चंचल भट्टाचार्य ने कहा कि बिरसा मुंडा तीरंदाजी एकेडमी, सिल्ली ने जीतू राम बेदिया की प्रतिभा को समय रहते पहचाना और उनके हाथों में धनुष थमाकर उन्हें सफलता की दिशा में अग्रसर किया. अकादमी के निरंतर प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के परिणामस्वरूप जीतू अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
चाय पीना आदत नहीं, शरीर के लिए रोज़` का जहर है! राजीव दीक्षित जी के आयुर्वेदिक विचार पर आधारित..
चीनी बिजनेसमैन को लूटने बंदूक लेकर आए थे चोर, जैसे ही चली गोली, लगा- खेल खत्म, फिर हुआ चमत्कार
छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान, इस तारीख से होगी धान की खरीद, मिलेगा रिकॉर्ड समर्थन मूल्य
मेरा भाई लोको पायलट, 1AC में बेटिकट सफर कर रही थी महिला, TTE ने पूछा टिकट तो उल्टा उसी से भिड़ गई
क्या है मराठी सीरीज 'बाई तुझ्यापायी' की कहानी? जानें इस दिलचस्प प्रोजेक्ट के बारे में!