राजगढ़, 1 नवंबर(Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम नाल्याखेड़ी में रहने वाले 18 वर्षीय किशोर ने Saturday शाम कमरे में कुंदे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया और मर्ग कायम कर जांच शुरु की.
थाना प्रभारी अभयसिंह के अनुसार ग्राम नाल्याखेड़ी निवासी 18 वर्षीय अरविंद उर्फ कान्हा पुत्र बद्रीलाल वर्मा ने कमरे में कुंदे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली,पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया गया है कि घटना के दौरान नाबालिग के परिजन खेत पर गए थे, घर लौटने पर देखा तो कमरे में फांसी के फंदा पर वह लटका मिला. नाबालिग ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका. नाबालिग के शव को मर्चुरी रुम में रखा गया है, sunday सुबह उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

स्टूडेंट लाइफ में सीख ली ये चीजें तो पैसे बचाकर नहीं, कमाकर देगा AI... बहुत कम लोग बताएंगे ये बातें!

2 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

बिजनौर में घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका के शव मिले, दोनों ने एक ही फंदे से लगाई फांसी

शराबˈ पीना नही छोड़ पा रहे है तो कर लें ये 5 काम बच जाएगी आपकी जान﹒

नॉर्वे की आखिरी सड़क: जहां दुनिया खत्म होती है





