पिथौरागढ़, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैलाश मानसरोवर यात्रा का तीसरा दल, जिसमें 34 पुरुष और 12 महिला श्रद्धालु शामिल हैं, रविवार को टनकपुर से पिथौरागढ़ के कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) पहुंचा। यहां से भोले बाबा के जयकारों के साथ दल धारचूला के लिए रवाना हुआ।
केएमवीएन में श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। यात्रियों ने प्रशासन और केएमवीएन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए स्मृति चिह्न भेंट किए। दल में उत्तर प्रदेश (11) और गुजरात (7) के सबसे अधिक यात्री हैं। 19 वर्षीय शिवम पोरवाल (दिल्ली) सबसे युवा यात्री हैं। इस दल के लाइजनिंग ऑफिसर अरुणव लारूविया और हरीश भाई मगनलाल हैं।
इस दल में उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, चण्डीगढ़, पंजाब, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, हरियाणा और तमिलनाडु राज्यों के श्रद्धालु शामिल हैं।
चौथा दल 5 अगस्त को पिथौरागढ़ पहुंचेगा:कैलाश मानसरोवर यात्रियों का चौथा दल पांच अगस्त को पिथौरागढ़ पहुंचेगा। आज नाभीढांग में कैलाश मानसरोवर यात्रियों के दूसरे दल का मेडिकल चेक अप किया गया। इस दौरान यात्रियों की ओर से लगे हाउस ऑफ हिमालयाज आउटलेट में यात्रियों ने उत्पादों की जानकारी लेने के साथ ही विभिन्न उत्पादों की भी खरीदारी की। कैलाश मानसरोवर यात्रियों ने हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पादों की भी खरीदारी की।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह, तहसीलदार विजय गोस्वामी, आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
स्नेहा देवनाथ सुसाइड केस: सिग्नेचर ब्रिज ड्रॉप करने वाले कैब ड्राइवर का खुलासा, बिल्कुल सामान्य लग रही थी छात्रा
3rd Test: 38 रन में टीम इंडिया ने झटके 6 विकेट, इंग्लैंड ने जीत के लिए दिया 193 रनों का लक्ष्य
स्मृति शेष : हिंदी साहित्य के 'राजा', इंग्लैंड में भी गूंजी लेखनी
लिवरपूल ने प्री-सीजन की शुरुआत प्रेस्टन पर 3-1 की जीत के साथ की, जोटा-सिल्वा को दी गई श्रद्धांजलि
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजारˈ