बेतिया, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर बेलबाग बंगाली कॉलोनी बेतिया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालय के 9 से 14 वर्ष के सभी कुल 190 बच्चियों को नि:शुल्क एचपीभी वैक्सीनेशन किया गया ताकि वे सभी गर्भाशय कैंसर के खतरों से बच सके। वहीं सोमवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार के देखरेख में जवाहर नवोदय विधालय के 09 वर्ष से 14 वर्ष तक की 25 बच्चियों का टीकाकरण किया गया।
डॉ मनीष ने बताया की इससे भविष्य में होने वाले गम्भीर खतरों से रोकथाम हो सकती है। आज के टीकाकरण में रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना योगदान दिया। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह, एसएमसी यूनिसेफ़ राजीव कुमार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष सह विद्यालय निदेशक मदन बनिक, डॉ अखिलेश कुमार, एसएमओ डब्लूएचओ डॉ नरेंद्र कुमार, भीसीसीएम अरविंद कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ सनी कुमार विक्रम, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ धीरज कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डॉ मनीष कुमार ने बताया कि टीकाकरण के वक्त बच्चियों का निबंधन करवाना आवश्यक है, टीकाकरण के बाद उनके मोबाइल नंबर पर टीकाकरण सर्टीफिकेट भी उपलब्ध होगा, उन्होंने कहा कि टीकाकरण का किसी तरह का गंभीर दुष्परिणाम नहीं होता। उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्र पर आरबीएसके की मेडिकल टीम मौजूद थी। उन्होंने बताया कि बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव के लिए टिका दिया जाना आवश्यक है जिससे वे सभी भविष्य के लिए सुरक्षित रह सकेंगी, उन्होंने बताया कि इसके लिए अभिभावक की सहमति भी आवश्यक है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
You may also like
रोज खाली पेट सिर्फˈ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान
Earthquake: रूस में 8.7 तीव्रता का भयंकर भूकंप, अमेरिका से लेकर जापान तक दिखा असर, कुछ घंटों में सुनामी का अलर्ट
खाटू में आस्था के बीच जहरीला व्यापार! मेडिकल स्टोर पर छापे में मिलीं हजारों नशीली गोलियां, पुलिस ने शुरू की पूछताछ
Nightout के लिए बेस्टˈ हैं Delhi की ये 5 जगहें रात 10 बजे के बाद विदेशों जैसा होता है माहौल
भारत बनाम इंग्लैंड: अगर पांचवां टेस्ट नहीं खेले जसप्रीत बुमराह, तो कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन