नई दिल्ली, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र राजौरी गार्डन में सड़कों के नव निर्माण कार्य की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह सभी विकास कार्य मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मजबूत नेतृत्व का परिणाम है। उनके सहयोग और मार्गदर्शन से ही आज विकसित दिल्ली का संकल्प पूरा हो रहा है और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।
सिरसा ने इस दौरान पत्रकारों से कहा कि इलाके में भाजपा सरकार नए कामों की शुरूआत कर रही है और अब तक पांच करोड़ रुपये के कामों की शुरूआत हो चुकी है। उन्होंने पिछली सरकार पर यहां विकास न करने का भी आरोप लगाया है।
मंत्री सिरसा ने इलाके में अवैध रूप से चल रही फैक्टरियों और कच्चे मांस की दुकानों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रिहायशी इलाके में ऐसी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि रोहिंगिया, बांग्लादेशी या जिन लोगों ने यहां आकर गुंडागर्दी मचा रखी है उसके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजौरी गार्डन को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने तक यहां विकास के काम जारी रहेंगे।
———–
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
Corona in 2025: Are We Ready for the Next Global Health Crisis?
Sushil Kedia Apology: मनसे के हमले के बाद सुशील केडिया के तेवर नरम, मराठी भाषा वाले कमेंट के लिए माफी मांगी, राज को 'हीरो' कहा
राष्ट्रीय ध्वज अशोक चक्र प्रदर्शन के लिए नीति की मांग करने वाली याचिका खारिज
विमान सौदे में रिश्वत देने के दोषी नेपाली मूल के दीपक शर्मा को तीन साल की सजा
जींद : शराब ठेकेदार हत्याकांड में एक गिरफ्तार