सोनीपत, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत नगर क्षेत्र की वर्षों पुरानी सीवरेज समस्या को लेकर
अब समाधान के प्रयास तेज हो गए हैं। भाजपा विधायक निखिल मदान ने सोमवार को नरेंद्र
नगर और रूप नगर में होली चाइल्ड स्कूल के पास चल रही सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का स्थलीय
निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को समस्या के शीघ्र
समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि भाजपा की नीति जन सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता
देती है। समस्याओं का समाधान समयबद्ध और स्थाई रूप से किया है। अब स्थाई समाधान की
दिशा में सेंट ज्यूड स्कूल के पास बिछाई जा रही नई सीवरेज लाइन का कार्य भी विधायक
द्वारा देखा गया। उन्होंने बताया कि इस लाइन से प्रभावित क्षेत्रों की सीवरेज को जोड़कर
नागरिकों को राहत दी जाएगी और आगामी दो-तीन दिनों में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
तत्काल राहत के लिए गलियों में प्रतिदिन सुपर सकर मशीन और
अन्य सीवरेज मशीनें भेजी जाएंगी ताकि जलभराव और गंदगी की समस्या ना हो। निरीक्षण के
समय निगम पार्षद सूर्या दहिया, प्रतीक तुषीर, सुमित, दीपक, विजय, सचिन, सुरेश शर्मा,
शैलेन्द्र तोमर, कुलदीप वत्स, विजय रोहिल्ला, सुशील, धर्मवीर, अर्पित, पवित्र, बिट्टू,
विक्की सहित अनेक स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
पत्नी खाती थी गुटखा ये बात पति को नहीं थी पसंद, जब टोका तो कर दिया ऐसा कांड, पुरे मोहल्ले में मचा हंगामा`
मुझे सहेली के पापा पसंद है, उनके बिना मन नहीं लगता, जब हम साथ होते हैं तो..`
सावधान! बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें`
रावण का कौशल्या का अपहरण: एक अनसुनी कहानी
बीबी के कारनामे से पति को लगने लगा डर, पुलिस से कर दी शिकायत, बोला साहब बचा लीजिए`