डूंगरपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सदर थाना क्षेत्र के गुमानपुरा पंचायत के बुएला गांव की रहने वाली एक मां ने अपने चार साल के बेटे और दो महीने की बेटी को गुरुवार दोपहर करीब दो बजे कुएं में फेंक दिया, जिससे दोनों बच्चों की डूबने मौत हो गई। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद छह साल की बेटी घटना को देखकर मां से हाथ छुड़वाकर भाग गई, जिससे उसकी जान बच गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सदर थाना पुलिस ने मिली जानकारी अनुसार वर्षा (30) पत्नी सुनील डामोर गुमानपुरा पंचायत के बुएला गांव की रहने वाली है। वर्षा अपनी बेटी उर्मिला (6), बेटा जीतू (4) और 2 महीने की बच्ची को लेकर घर से निकल गई तथा घर से 5 किलोमीटर दूर मोकरवाडा गांव में नदी के किनारे एक बिना मुंडेर के कुएं के पास पहुंची जहां उसने जीतू और 2 महीने की मासूम को कुएं में फेंक दिया। इस दौरान 6 साल की बेटी वर्षा को भी कुएं में फेंकने वाली थी, लेकिन वह मां का हाथ छुड़ाकर भाग गई। इस पर मां उसके पीछे दौड़ने लगी। यह पूरी घटना आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने देख ली, जिसके बाद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बच्ची को बचा लिया। वहीं, कुएं में फेंके बच्चों को बचाने के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए। लेकिन, दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव बाहर निकाले।
इधर, घटना के बाद वर्षा को जिला अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। वर्षा ने बताया कि दो महीने पहले उसने बच्चेदानी का ऑपरेशन करवाया था। इसके बाद से पेट में दर्द रहता है, जो असहनीय है। ऐसे में उसके मर जाने के बाद बच्चों का ख्याल कौन रखेगा? ये सोचकर वह तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदने गई थी। दो बच्चों को फेंकने के बाद बड़ी बेटी के भाग जाने से वह बच गई।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like
पटना शूटआउट: ये शेरू सिंह कौन हैं? पारस अस्पताल में किस बिमारी का इलाज करा रहा था चंदन, सबकुछ जानें
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना