नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली नगर निगम के रोहिणी क्षेत्र में दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान के अंतर्गत शनिवार को स्वच्छ एवं हरित दिल्ली के लिए मेगा मार्च का आयोजन किया गया। मेगा मार्च का नेतृत्व दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह, उत्तर पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेन्द्र चांदोलिया, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने की।
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि आज यहां स्वच्छ दिल्ली, स्वस्थ दिल्ली एवं हरित दिल्ली का संदेश देने के लिए उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली का जनसंख्या घनत्व विश्व के अन्य शहरों के मुकाबले काफी अधिक है। दिल्ली की जनसंख्या लगभग 2.50 करोड़ है।
उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी आबादी के चलते दिल्ली को साफ रखना नगर निगम के लिए एक चुनौती है।
गुप्ता ने कहा कि दिल्ली का प्रमुख व्यवसाय व्यापार है और दिल्ली में बड़े-बड़े बाजार स्थित हैं। दिल्ली में प्रतिदिन कुल 1.25 करोड़ किलोग्राम कूड़ा निकलता है। इतनी अधिक मात्रा में उत्पन्न कूड़े का निपटान करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है।
विजेंद्र गुप्ता ने सवालिया लहजें में पूछा की कि क्या केवल सरकारी कर्मचारी के कार्य करने से दिल्ली साफ एवं स्वच्छ हो जाएगी? उन्होंने कहा कि जब तक प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं करेगा तब तक दिल्ली को स्वच्छ बनाने का सरकार का मिशन पूरा नहीं होगा। सभी को मिलकर दिल्ली को साफ एवं स्वच्छ रखना है।
इस अवसर पर दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में 11 वर्ष पूर्व स्वच्छ भारत मिशन को आरम्भ किया था। इसी कड़ी में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान चलाया जा रहा है।
महापौर ने कहा कि जैसे सभी अपने घर को गंदगी से दूर रखते हैं वैसे ही दिल्ली भी हमारा बड़ा घर है और उसे साफ रखना भी हमारी जिम्मेदारी है।
इकबाल सिंह ने नागरिकों से अनुरोध किया कि सब प्रण ले कि घर से बाहर कूड़ा नहीं फेकेंगे, पालीथीन का प्रयोग नहीं करेंगे, गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग करके डालेंगे दिल्ली को दिन रात कूड़ा मुक्त बनाने में योगदान देंगे। उन्होंने दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने के इस अभियान में नागरिकों का सहयोग मांगा।
रविन्द्र इंद्राज ने कहा कि आज जो मानव श्रृंखला बनाई है, वह केवल हाथों की नहीं, बल्कि सहयोग की श्रृंखला है जो दिल्ली को कूड़े से मुक्त बनाने के लिए एकजुट हुई है। “दिल्ली को कूड़े से आजादी” अभियान केवल सफाई भर नहीं, बल्कि जन-चेतना का आंदोलन है। अगर हर नागरिक कुछ समय घर के आसपास सफाई को दे, तो पूरा शहर चमक उठेगा।
इस अवसर पर नेता सदन प्रवेश वाही, रोहिणी क्षेत्र के उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, रोहिणी के पार्षद धर्मबीर शर्मा, रोहिणी क्षेत्र के उपायुक्त प्रेम कुमार मंडल सहित निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्थानीय नागरिक, स्कूल एवं कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
15 साल की लड़की के पेट से निकला 2Kg का बालों का गुच्छा, 6 साल से खा रही थी अपने हेयर`
भारत के इन चहेते मसालों में छिपा है कैंसर पैदा करने वाला ज़हर रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैं`
घरवालों को देता नही था चव्वनी, औरत के चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर`
शादी के 1 घंटे बाद तलाक लेने कोर्ट पहुंचा कपल, कोर्ट ने सुनाई ऐसी अनोखी सजा उड़ गए तोते`
ऐसा डॉक्टर, जिसने 6 करोड़ की रकम के लिए काट दिया अपना ही ये खास अंग! अब पड़ गए लेने के देने`