बीकानेर, 8 मई . उत्तर- पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल की आय में निरंतर वृद्धि हो रही है. इस वर्ष 2025 में आरक्षित तथा अनारक्षित टिकटों की बिक्री से 50.81 करोड रुपये की आय प्राप्त हुई है जबकि वर्ष 2024 में अप्रैल माह में 47.82 करोड़ रूपये की आय हुई थीI इस प्रकार वर्ष 2024 के अप्रैल माह की अपेक्षा वर्ष 2025 के अप्रैल माह में 6.25% की अधिक आय हुई हैI
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य, बीकानेर भूपेश यादव के अनुसार इसी प्रकार अन्य कोचिंग से इस वित्तीय वर्ष 2025 में अप्रैल माह में 9.67 करोड रुपए की आय हुई, जबकि वर्ष 2024 में अप्रैल माह में 7.47 करोड रुपये की आय हुई थी. इस प्रकार वर्ष 2024 के अप्रैल माह की अपेक्षा वर्ष 2025 के अप्रैल माह में 29.45 प्रतिशत की अधिक आय हुई हैI
इसी प्रकार मालभाड़े से इस वर्ष 2025 में अप्रैल माह में 51.61 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई जबकि वर्ष 2024 के अप्रैल माह में 29.40 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई. इस प्रकार वर्ष 2024 के अप्रैल माह की अपेक्षा वर्ष 2025 के अप्रैल माह में 75.54 प्रतिशत की अधिक आय हुई हैI
इसी प्रकार से अन्य विविध स्रोतों से इस वर्ष 2025 में अप्रैल माह में 4.13 करोड रुपये की आय हुई हैI इस वर्ष 2025 में अप्रैल माह में 40.45 करोड़ यात्रियों ने मंडल पर रेल यात्रा की I
—————
/ राजीव
You may also like
कल का मौसम,15 मई 2025: झुलसाने लगी गर्मी, राजस्थान में 43 तो यूपी में 44 डिग्री पहुंचा पारा, बिहार में येलो अलर्ट
पाकिस्तान से संघर्ष में रूस ने क्यों नहीं किया भारत का खुलकर समर्थन?
दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान को अनुबंधित किया
राजस्थान में दहशत का दिन! एक साथ चार जिलों में बम ब्लास्ट की धमकी, डॉग स्क्वॉड और ATS की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी
Skin Hydration : गर्मी में त्वचा रहेगी फ्रेश, जानिए एलोवेरा लगाने का सही तरीका