उदयपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत संगठन ग्रीन सेवियर्स की बैठक बुधवार को अरण्य कुटीर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राहुल भटनागर ने की. बैठक में सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक आर.के. जैन ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की और वे ग्रीन सेवियर्स के 21वें सदस्य बने.
इस अवसर पर सभी सदस्यों ने जैन का स्वागत कर उन्हें बधाई दी. जैन ने अपने औधपुर कार्यकाल के संस्मरण साझा किए और बताया कि उन्होंने जोधपुर में अपने पद के साथ-साथ 13 माह तक मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) का दायित्व भी संभाला.
उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान विभाग ने गोडावण (Great Indian Bustard) के प्रजनन और पालन में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं. इसके अलावा जोधपुर में विभिन्न स्थानों पर ईको-टूरिज्म साइटों का विकास किया गया, जिसका श्रेय उन्होंने अपने मेवाड़ क्षेत्र के अनुभव को दिया.
जैन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं और ग्रीन सेवियर्स जैसे संगठनों की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है.
You may also like
कैसी है कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की तबियत? सांस लेने में हो रही थी तकलीफ, डॉक्टरों ने लगाया 'पेसमेकर'
'मराठी बोलने की जरूरत नहीं' टिप्पणी पर भड़की राज ठाकरे की MNS, अबू आजमी को दी चेतावनी
Rajasthan: अशोक गहलोत ने अब इन लोगों के लिए उठाई आवाज, कर डाली है ये मांग
Petrol Diesel Price: 2 अक्टूबर को क्या हैं राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतेे, शहरों के भाव भी आए सामने
"Mahatma Gandhi and RSS" महात्मा गांधी की हत्या के बाद संघ प्रमुख गोलवलकर ने क्या कहा था, जानिए महात्मा गांधी की नजर में RSS कैसा संगठन था?