मनोज बाजपेयी की चर्चित वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के अब तक दो सीजन दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट साबित हुए हैं। लंबे समय से फैंस इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे, जो अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है। दरअसल, ‘द फैमिली मैन 3’ से मनोज बाजपेयी की पहली झलक सामने आ चुकी है। इस टीज़र लुक में वह एक बार फिर दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
‘द फैमिली मैन 3’ जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है, हालांकि इसकी रिलीज डेट का अब तक खुलासा नहीं किया गया है। निर्माताओं ने हाल ही में सीरीज का पोस्टर जारी करते हुए लिखा, सबकी नजरें हमारे परिवार के लोगों पर हैं।
इस सीजन में मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आएंगे और एक बार फिर अपने एक्शन और इमोशंस से दर्शकों को बांधने के लिए तैयार हैं। पिछले दो सीजन में इस बार भी निर्देशन की कमान राज और डीके ने संभाली है, जो इस थ्रिलर ड्रामा को एक नई ऊंचाई देने वाले हैं।———————-
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
ind vs eng: मैनचेस्टर में इतना सा काम करते ही रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज हो जाएगी ये खास उपलब्धि
केरल की ताड़ी में अब होगा ज्यादा नशा, सरकार ने तय की अल्कोहल लिमिट
जुबान पर चम्मच से इलाज? 1 मिनट में जानिए वो तरीका जो बदल देगा आपकी सेहत का खेल˚
ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में गूगल और मेटा को ईडी का नोटिस, 21 जुलाई को पूछताछ
उत्तर प्रदेश में आंधी, बारिश और बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, सीएम ने लिया संज्ञान