कैथल, 24 मई . शनिवार को यहां डीसी-11 और पीएनबी-11 के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें डीसी-11 ने 6 विकट और 55 रनों से जीत हासिल की. पीएनबी-11 ने टॉस जीतकर बोलिंग करने का फैसला किया. इंडस पब्लिक स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड में हुए मैच में पहले बैटिंग करते हुए डीसी-11 ने चार विकेट खोकर 172 रन बनाए.
डीसी कार्यालय से अनिल ने 53 बॉल खेलकर 76 रन बनाए. डीसी-11 ने पीएनबी-11 को 173 रन बनाने का लक्ष्य रखा. पीएनबी-11 मात्र 16.1 ओवर में ऑल आउट हो गई तथा 117 रन ही बना पाई. डीसी-11 ने 6 विकेट और 55 रनों से जीत हासिल कर ली. इसके अलावा डीसी-11 के खिलाड़ी डीआईपीआरओ नसीब सिंह सैनी ने भी 7 बॉल पर 14 रन बनाए और टीम को विजय दिलवाई. यह मैत्रीपूर्ण मैच डीसी प्रीति व एडीसी दीपक बाबूलाल करवा के नेतृत्व में आयोजित करवाए जा रहे हैं. डीसी प्रीति ने बताया कि खेल का जीवन में विशेष महत्व है. खेलों से शारीरिक स्वास्थ्य बना रहता है और खेलों को खेल भावना से खेलते हुए व्यक्ति अपने व्यक्तित्व में निखार ला सकता है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में खेलों को भी हिस्सा बनाना चाहिए और व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय खेलों के लिए जरूर निकाले.
उन्होंने मैत्रीपूर्ण मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी. एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि सरकारी कर्मचारी की दिनचर्या काफी व्यस्त रही है, ऐसे में कुछ समय यदि कर्मचारी खेलों के लिए निकाले तो उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहत्तर बनता है. इस मौके पर जिला नाजर धर्मवीर सैनी का इस क्रिकेट मैच की व्यवस्थाओं में विशेष योगदान रहा. डीसी-11 में प्लेयर के रूप में राजेश, नसीब सिंह सैनी, रमेश कुमार, प्रदीप, कृष्ण, संदीप, अनिल, मनजीत, सतीश, परवीन, अमित प्लेयर के रूप में रहे. वहीं पीएनबी-11 में राजीव कुमार, ऋषि, राजेश, जितेंद्र, पंकज, पवन, दीपक, कपिल, आनंद, अजानी, जगबीर प्लेयर के रूप में रहे. इस मौके पर एलडीएम एसके नंदा भी मौजूद रहे.
/ मनोज वर्मा
You may also like
देश से प्रेम करने वाला शख्स कभी भी विदेश मंत्री को गद्दार नहीं कहेगा : गिरिराज सिंह
बिहार में जन सुराज की सक्रियता से अन्य दलों के निशाने पर आए प्रशांत किशोर, बयानबाजी तेज
भोपाल में होगा 21वां वर्ल्ड रोज़ कंवेन्शन-2028, भारत में पहली बार होगा आयोजन
ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर तिरंगामय हुआ भोपाल का नरेला क्षेत्र
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रुप से ईव-वेस्ट जेनरेशन पर कार्ययोजना तैयार करें: मंडलायुक्त