Next Story
Newszop

हिसार : स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण देने को तैयार एचएयू का सायना नेहवाल संस्थान

Send Push

सायना नेहवाल प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न प्रशिक्षण होंगे आयोजित : डॉ.

अशोक गोदारा

हिसार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित सायना नेहवाल कृषि

प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में सितम्बर मास के दौरान तीन दिवसीय विभिन्न

प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। ये प्रशिक्षण शिविर जरूरतमंदों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने

में सहायक होंगे।

संस्थान के सह-निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने बुधवार काे बताया कि विश्वविद्यालय

के कुलपति प्रो.बीआर कम्बोज के मार्गदर्शन में समय-समय पर विभिन्न विषयों से संबंधित

प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 2 से 4 सितंबर तक मशरूम उत्पादन तकनीक, 8 से

10 सितंबर तक फल एवं सब्जी परिरक्षण, 10 से 12 सितंबर केंचुआ खाद उत्पादन/ वर्मी कंपोस्टिंग,

15 से 17 सितंबर कृषि में ड्रोन की उपयोगिता तथा 24 से 26 सितंबर तक मधुमक्खी पालन

पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश-प्रदेश से किसी भी वर्ग, आयु के इच्छुक

महिला या पुरुष यह प्रशिक्षण ले सकते हैं।

यह प्रशिक्षण नि:शुल्क है और प्रशिक्षण में

पूरी अवधि तक भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ही विश्वविद्यालय की तरफ से प्रमाण पत्र

दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही

योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि

प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों का कौशल विकास किया जाएगा ताकि उन्हें स्वभावलंबी

एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

प्रशिक्षण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। प्रशिक्षण के इच्छुक युवक

और युवतियां पंजीकरण के लिए संस्थान में प्रशिक्षण शुरू होने वाले दिन ही सुबह 9 बजे

पहुंच कर अपना पंजीकरण करवाकर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण का समय प्रात:

9 से 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह संस्थान विश्वविद्यालय के गेट नंबर-3 लुदास

रोड पर स्थित है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now