धमतरी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जंगल में सर्चिंग पर निकले गरियाबंद के डीआरजी जवानों पर चार भालुओं ने हमला कर दिया। हादसा में दो जवान घायल हुए है, इसमें से एक जवान की हालत गंभीर है और दूसरा को मामूली चोटें है। जवानों के साथ भालुओं का आमना-सामना हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के डीआरजी जवान 22 जुलाई को नगरी क्षेत्र के बिरनासिल्ली गांव के जंगल में सर्चिंग पर निकली हुई थी, तभी दोपहर करीब 12:30 बजे भालुओं के एक झुंड ने हमला कर दिया। झुंड में चार भालू थे। भालुओं ने दो जवानों को घायल किया है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद में भर्ती किया गया है। दो वयस्क और दो शावक भालू थे। जवानों के साथ आमना-सामना होने के कारण भालुओं ने अचानक हमला कर दिया, जिससे एक जावन को मामूली चोट आई हैं और एक जवान को जांघ, हाथ और कोहनी में चोटें आई हैं। टीम में आगे चल रहे अन्य जवानों ने सूझबूझ से दोनों घायल जवानों को बचाया और तत्काल उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नगरी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए गरियाबंद जिला अस्पताल रिफर किया गया है, जहां अब उनका उपचार जारी है। एक जवान की हालत सामान्य बताई जा रही है, जबकि दूसरे को थोड़ी अधिक चोटें आई हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Gold Price Today: जयपुर में सोना हुआ सस्ता, चांदी के रेट में भी आई गिरावट, जानें आज के ताजा भाव
कोरबा : शराब के नशे में पानी में डूबने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत
जनता की हर समस्या का कराएंगे समाधान : मुख्यमंत्री
छात्रा ˏ को एग्जाम में मिले इतने शानदार नंबर कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान, जाने पूरा माजरा
राबड़ी देवी का गंभीर आरोप, 'तेजस्वी की हत्या की चार कोशिशें हो चुकी हैं, साजिश रचने वालों को हम पहचानते हैं'