सिलीगुड़ी, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में हुई ज्वेलरी शॉप में लूट मामले में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम सुमित कुमार है। वहीं, आरोपित को अपने घर में छिपा कर रखने के आरोप में महिला सहित दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके नाम कमलेश देवी और श्याम सिंह है।
उल्लेखनीय है कि 22 जून रविवार को हिलकार्ट रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट की वारदात में दो महिला भी शामिल थी। अपराधियों में करीब 10 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट ली थी। वारदात के दिन गिरोह के दो सदस्यों को भागते समय गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ के बाद पुलिस की टीमें दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश रवाना हो गई। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से लूट में शामिल एक आरोपित को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, आरोपित को पनाह देने के आरोप में दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया। इसके बाद तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मंगलवार उत्तर प्रदेश से सिलीगुड़ी पहुंची। पुलिस पूरे मामले की घटना से जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
ENG vs IND Dream11 Prediction, 2nd Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स
सोना चमकाने के नाम पर ठग डेढ़ लाख के सोने का कंगन लेकर हुए फरार
मां की हत्या में फरार इनामी बेटा गिरफ्तार
नवादा चेक पोस्ट पर शराब की तस्करी में पुलिस कर्मी शामिल, दो गृहरक्षक गिरफ्तार
सकल जीएसटी संग्रह जून में 6.2 फीसदी बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपये के पार