जौनपुर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । जफराबाद क्षेत्र के बैजाबाद गांव के पास पुलिस ने सोने की चैन की लूट की घटना में वांछित तीन लूटेरों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में दो बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
एक जुलाई को विद्यमान सिंह पुत्र स्वर्गीय वंशनारायण सिंह निवासी न्यू कालोनी जगदीशपुर से बदमाशों ने सोने की चैन लूट लिया था। विद्यमान सिंह ने अज्ञात बदमाशों के विरुध्द मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शहर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली के वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर उक्त गांव के पास घटना में शामिल लुटेरे मौजूद हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हल्का प्रभारी एस आई संजय कुमार, भगवान यादव, विपुल राय आदि के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां घेराबन्दी करके तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में अनिल सरोज पुत्र शोभनाथ सरोज, यज्ञ सरोज पुत्र विनोद सरोज निवासी इमामशाह पुर थाना मड़ियाहूं तथा हुकुमचंद पुत्र रामाश्रय राजभर निवासी कल्याणपुर थाना मड़ियाहूं शामिल हैं। इनके पास से दो तमंचा, दो कारतूस, दो मोबाइल, एक बाइक तथा घटना में लूटी गयी सोने की चैन बरामद किया गया। घटना में चार बदमाश शामिल थे। तीन को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया गया है। एक अन्य बदमाश करन राजभर पुत्र रामाश्रय निवासी कल्याणपुर मड़ियाहूं अभी फरार है। जिसकी तलाश जारी है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत