शिवपुरी, 22 अप्रैल . शिवपुरी जिले में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना कई व्यवसायियों को अपना व्यापार बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है. केंद्र की नरेदं्र मोदी की सरकार द्वारा चलाए जाने वाली इस स्क्रीम से कई छोटे व्यापारी व युवाओं को मदद मिली है. शिवपुरी की ऐसे कई छोटे और मध्यम व्यवसायी हैं जिनके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अपने व्यापार को बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है. शिवपुरी के कुछ व्यापारियों ने कुछ युवाओं ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अपना व्यापार बढ़ाने के लिए लोन लिया और आज यह अपना व्यापार बढ़ा रहे इसके अलावा कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन तरह का लोन दिया जाता है जिसमें शिशु, किशोर, तरुण तीन तरह का लोन रहता है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन लेने वाले अकरम खान ने बताया कि वह वाहनों की सही करने का काम करते हैं पहले छोटी दुकान थी लेकिन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत उन्होंने 5 लाख रुपए का लोन बैंक से लिया जिससे उनका व्यापार बढ़ाने में उन्हें मदद मिली. उन्होंने बताया कि 5 लाख रुपए के लोन से उन्होंने वाहन सुधारने के औजार उपकरण एवं अन्य पार्ट्स लिए और आज वह अपना व्यापार बढ़ाने के अलावा चार लोगों को और रोजगार दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से उनका व्यापार बढ़ाने में मदद मिली अब उससे उनकी आय के स्रोत भी बढ़ गए हैं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस तरह की योजना चलाई है.
इसी तरह शिवपुरी में चाय की दुकान चलाने वाले युवा विवेक गुप्ता ने बताया कि शिवपुरी में चाय की दुकान चलाते हैं पहले इतनी पूंजी नहीं थी कि वह अपना व्यापार बढ़ा सकें लेकिन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत उन्होंने 2 लाख रुपए का लोन लिया और अब उन्होंने चाय की दुकान में विभिन्न प्रकार के सामग्री और रख ली, जिससे उनका व्यापार बढ़ाने में मदद मिल रही है और आज 25 हजार रुपए हर महीने कमा रहे हैं.
आईडीबीआई बैंक के मैनेजर विपिन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लक्ष्य छोटे व्यवसाय और पहली पीढ़ी के उद्यमीयों को आगे बढ़ाना है. इस योजना के तहत व्यवसाईयों को तीन तरह का लोन दिया जाता है जिसमें शिशु, किशोर और तरुण लोन होता है उन्होंने बताया कि आज कई युवाओं और व्यापारियों के लिए यह योजना मददगार साबित हो रही है.
/ रंजीत गुप्ता
You may also like
हल्द्वानी में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 18 बीघा सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण
पहलगाम हमले में मारे गए नीरज उधवानी का अंतिम संस्कार, रिश्तेदार बोले- खून का बदला खून से ले सरकार
VIDEO: रूस का कीव पर भीषण हमला, ड्रोन और मिसाइल हमलों में कई इमारतें ढहीं, 9 की मौत, 70 घायल
आज का करंट अफेयर्स | 25 अप्रैल 2025 | Today's Current Affairs in Hindi
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान सरकार का 'एक्स' अकाउंट सस्पेंड किया