New Delhi, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ महापर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि Indian संस्कृति का वह उज्जवल प्रतीक है जो हमें एकता, समरसता, स्वच्छता और श्रद्धा का संदेश देता है. उन्होंने यह भी कहा कि छठ केवल पूजा का पर्व नहीं, बल्कि अनुशासन, आस्था और सामूहिक सद्भाव का भी प्रतीक है. दिल्ली सरकार ‘विरासत भी और विकास भी’ के मंत्र के साथ प्रत्येक त्योहार को जन-सहभागिता और पारंपरिक गरिमा के साथ मना रही है. Chief Minister sunday को छठ महापर्व की खरना पूजा में भी शामिल हुईं.
Chief Minister ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार इतने व्यापक स्तर पर सरकार द्वारा छठ महापर्व का आयोजन किया जा रहा है. यह महापर्व केवल आस्था का नहीं, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सहयोग का प्रतीक है. Chief Minister ने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि छठ पर्व केवल एक धार्मिक आयोजन न होकर, स्वच्छता, संस्कृति और सुशासन का प्रतीक बने. सरकार यह सुनिश्चित किया है कि हर श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पूजा-अर्चना कर सके. इस बार छठ महापर्व की हर झलक भव्य, दिव्य और यादगार होगी.
Chief Minister ने यह भी कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति, श्रद्धा और प्रकृति के प्रति आभार का अनूठा प्रतीक है. सूर्योपासना और पर्यावरण संरक्षण का यह उत्सव हमें अनुशासन, शुद्धता और सामूहिकता का संदेश देता है. Chief Minister के अनुसार वह प्रार्थना करती हैं कि सूर्यदेव सबके जीवन में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रकाश फैलाएं और हमारी दिल्ली हमेशा उज्ज्वल, स्वच्छ और समृद्ध बनी रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like

दुनिया की वो अजीब जगह जहां लगता हैं दुल्हनों का बाजार,` प्याज-टमाटर की तरह खरीद सकते हैं बीवी

Stocks to Buy: आज SCI और Hindalco समेत इन शेयरों में तेजी के संकेत, करा सकते हैं फायदा, दांव लगाना चाहेंगे?

दो बच्चों की विधवा मां चुपके-चुपके कर रही थी बॉयफ्रेंड संग` रोमांस, बेटे ने देख लिया तो… हो गया खूनी खेल

'विमान के अंदर हाथों में लगी हथकड़ियां', अमेरिका से निर्वासित किए गए हरियाणा के 50 युवाओं ने सुनाया दर्द

इतिहास के पन्नों में 28 अक्टूबर : 2011 में व्यंग्य विधा के विख्यात साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल का निधन





