Next Story
Newszop

भोपाल : रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण

Send Push

भोपाल, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कारीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोड़ने के साथ ही जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों को सहयोग देने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी दौरान शुक्रवार को निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से अवैध अतिक्रमण को हटाया और सामान जब्त किया।

अवैध रूप से बनें शेड, स्लेब, चबूतरे तोड़े तथा दुकानों के सामने रखा सामान, ठेले, गुमठी, टपरा, काउंटर, पान पार्लर, पटिये तथा फल-सब्जी की दुकानों को हटाने की कार्यवाही की और ठेले, टेबिल, कैरेड, भट्टी, गमले आदि किए जप्त।

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शुक्रवार को पीरगेट, कोहेफिजा, गुफा मंदिर रोड, ऐशबाग, चाणक्यपुरी, करोद, महात्मा गांधी मार्केट, न्यू मार्केट, भारतमाता चैराहा, माता मंदिर, एम.पी.नगर, गायत्री मंदिर, जहांगीराबाद, अरेरा कालोनी, लिंक रोड नं. 01, 02, 03, चूना भट्टी, जवाहर चैक, अशोका गार्डन, कटारा हिल्स, बर्रई, अमलतास कालोनी, गौरीशंकर परिसर, कोलार, डीमार्ट, कलियासोत, 1100 क्वाटर्स, लिली टाकीज, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए कोहेफिजा मेनरोड के किनारे बना एक अवैध टपरा, चूना भट्टी क्षेत्र में नाली पर बनें स्लैब, हर्षवर्धन नगर माता मंदिर क्षेत्र में अवैध रूप से बना चबूतरा, जवाहर चैक क्षेत्र में सड़क किनारे बना 01 अवैध छप्पर, कटारा बर्रई क्षेत्र में अवैध रूप से बना शेड आदि तोड़ा तथा विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण कर रखी गई भवन निर्माण सामग्री, दुकानों के बाहर रखा सामान, फल-सब्जी की दुकानें व बड़ी संख्या में ठेले, गुमठी, काउंटर, पान पार्लर, आदि को हटाया और 13 ठेले, 08 गमले, 05 कैरेड, 03 टेबिल, 01 भट्टी सहित अन्य प्रकार का सामान जब्‍त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Loving Newspoint? Download the app now