वाशिंगटन/मॉस्को/कीव, 20 मई . वर्षों से युद्ध में उलझे रूस और यूक्रेन के बीच संघर्घ विराम कराने के वैश्विक प्रयास कुछ हद तक कामयाब होते दिख रहे हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कल चली दो घंटे की टेलीफोनिक बातचीत काफी हद तक सफल रही. पुतिन को ट्रंप काफी हद तक समझाने में सफल रहे. इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की बातचीत शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद तक ट्रंप के संपर्क में रहे. जेलेंस्की का कहना है कि युद्ध विराम पर अगले दौर की वार्ता तुर्किये, स्विट्जरलैंड या वेटिकन में से किसी एक स्थान पर हो सकती है.
द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति पुतिन कल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बातचीत के बाद यूक्रेन के साथ शांति समझौते पर बातचीत करने के लिए तैयार हो गए हैं. लेकिन उन्होंने व्यापक रियायतों की अपनी मांग दोहराई है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि दो घंटे तक चली कॉल बहुत अच्छी रही. अब रूस और यूक्रेन तुरंत युद्ध समाप्त करने की दिशा में बातचीत शुरू करेंगे. ट्रंप ने बताया कि पुतिन से वार्ता के बाद उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति और यूरोपीय नेताओं से भी बात की है. हालांकि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दिन की शुरुआत में पुतिन की स्थिति पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें यकीन नहीं है कि व्लादिमीर पुतिन के पास युद्ध को समाप्त करने के लिए कोई रणनीति है.
सीएनएन चैनल की खबर के अनुसार, पुतिन ने ट्रंप से फोन पर बातचीत के लिए सोची तट पर स्थित एक संगीत विद्यालय को चुना. ट्रंप ने अपने ओवल ऑफिस से बातचीत की. पुतिन ने अपनी टिप्पणियों में स्पष्ट किया कि वह हिंसा को समाप्त करने की अपनी अधिकतम मांगों से पीछे नहीं हट रहे हैं. पुतिन ने भी ट्रंप से हुई बातचीत को सार्थक बताया. ट्रंप ने कहा कि पुतिन शांति में रुचि रखते हैं.
ट्रंप ने पुतिन से बातचीत शुरू करने से पहले संवाददाताओं से कहा कि उन्हें और पुतिन को संघर्ष के समाधान पर चर्चा करने के लिए जल्द ही मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि युद्ध विराम की शर्तें यूक्रेन और रूस ही तय करेंगे. इसमें किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं. ऐसा इसलिए कि दोनों को अपनी-अपनी स्थिति मालूम है. इससे पहले ट्रंप ने रविवार शाम यूरोपीय नेताओं से मॉस्को पर युद्ध विराम के लिए दबाव बनाने के तरीकों के बारे में बात की थी. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि रूस यदि इसे गंभीरता से नहीं लेता तो नए प्रतिबंध लगाने चाहिए.
ट्रंप ने पुतिन से बातचीत करने से पहले जेलेंस्की, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति, इतालवी प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और फिनिश राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब से बातचीत की. ट्रंप ने कहा कि वेटिकन भी वार्ता की मेजबानी करने के लिए तैयार है.
जेलेंस्की ने सोमवार को ट्रंप से दो बार बात की. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सोमवार शाम प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि अगले दौर की वार्ता के लिए स्थान तय नहीं हुआ है. मगर यह वार्ता तुर्किये, स्विट्जरलैंड या वेटिकन में से किसी एक स्थान पर होगी. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप का लक्ष्य इस संघर्ष को समाप्त होते देखना है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
अवैध प्रवासन में लिप्त भारतीय एजेंटों पर वीज़ा नकेल
शौर्य के प्रतीक मल्हारराव होल्कर काे पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने अर्पित की श्रद्धांजलि
क्या राजामुडी चावल आपके स्वास्थ्य के लिए है फायदेमंद
ट्रैक्शन एलोपेसिया: एक खामोश दुश्मन, जो छीन सकता है आपके बाल
Video viral: चलती बाइक के फ्यूल टैंक पर लड़की को बिठा अश्लील काम करने लगा लड़का, शर्म के मारे हो गई सबकी...अब वीडियो हो गया वायरल