वॉशिंगटन, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की है कि 01 अगस्त 2025 से जापान और दक्षिण कोरिया से आयातित सभी वस्तुओं पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जाएगा। यह फैसला व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के बाद सामने आया है, जिसमें कहा गया कि यह कदम दोनों देशों की अनुचित व्यापार नीतियों और अमेरिका के साथ उनके लगातार व्यापार घाटे को संतुलित करने के लिए लिया गया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर साझा किए गए पत्रों में जापानी प्रधानमंत्री इशिबा शिगेरू और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्युंग को नए टैरिफ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन देशों ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी टैरिफ लगाए, तो जितना प्रतिशत वे बढ़ाएंगे, उतना ही अतिरिक्त शुल्क अमेरिका अपने 25% टैरिफ पर जोड़ देगा।
ट्रंप की इस घोषणा के बाद अमेरिकी वित्तीय बाजारों में हलचल देखी गई। अमेरिकी शेयर बाजारों में भी गिरावट दर्ज हुई। इससे जहां डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 447 अंक (1%) गिरा। वहीं, एस एंड पी 500 में 0.8% की गिरावट तथा नैस्डैक कंपोजिट में 0.9% की गिरावट दर्ज की गई।
राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भेजे गए पत्रों में स्पष्ट किया गया है कि यह 25% टैरिफ सेक्टर-विशेष शुल्कों से अलग है। उन्होंने ट्रांसशिपमेंट (मध्यवर्ती देशों के जरिये वस्तुओं को भेजने की प्रक्रिया) के जरिए टैरिफ से बचने की किसी भी कोशिश पर भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
राष्ट्रपति ट्रंप लंबे समय से अमेरिका के व्यापार घाटे को लेकर मुखर रहे हैं। वर्ष 2024 में अमेरिका का जापान के साथ $68.5 अरब डॉलर और दक्षिण कोरिया के साथ $66 अरब डॉलर का व्यापार घाटा दर्ज किया गया। ट्रंप का मानना है कि यह घाटा इन देशों द्वारा अमेरिका के साथ अनुचित व्यापार व्यवहार का प्रमाण है।
हालांकि ट्रंप ने संकेत दिया कि यदि दोनों देश अपने टैरिफ और गैर-टैरिफ व्यापार बाधाएं समाप्त करते हैं, तो अमेरिका इस निर्णय में संभावित रूप से बदलाव कर सकता है। उनके पत्र में लिखा गया है, “ये टैरिफ हमारे द्विपक्षीय संबंधों के अनुसार ऊपर-नीचे हो सकते हैं। आप अमेरिका से कभी निराश नहीं होंगे।”
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अप्रैल 2025 में दर्जनों देशों के लिए रिसिप्रोकल टैरिफ (पारस्परिक शुल्क) की घोषणा की थी, जिसमें जापान पर 24% और दक्षिण कोरिया पर 25% टैरिफ तय किए गए थे। हालांकि, बाजारों में भारी उथल-पुथल के बाद 09 अप्रैल को 90 दिनों के लिए इन टैरिफ को घटाकर 10% कर दिया गया था। अब यह दरें फिर से प्रभावी की जा रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
पुलिसवाले को नाग बनकर डराने वाला अनोखा वीडियो वायरल
सड़क पर पड़ी चीजों से बचने के ज्योतिषीय कारण
आचार्य चाणक्य की चेतावनियाँ: पुरुषों को महिलाओं को इन हालातों में नहीं देखना चाहिए
मध्यप्रदेश में चार बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर मचाई हलचल
तोंद का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस, रिजल्ट देख कर रह जाओगे दंग