इंदौर, 13 अप्रैल . इंदौर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. यहां दाल मिल में काम करने वाले एक युवक के 5 साथियों ने उसके शरीर में कम्प्रेसर से हवा भर दी. युवक को गंभीर अवस्था में मिल का मैनेजर एमवाय अस्पताल लाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह घटना रविवार सुबह आजाद नगर इलाके की है. युवक की पहचान तीन ईमली पालदा में रहने वाले मोतीराम (30) के रूप में हुई है. मोतीराम मजदूरी करता था. सुबह जब उसे एमवाय अस्पताल लाया गया तो उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था. डॉक्टरों के पूछने पर साथ आया व्यक्ति फोन पर बात करते हुए अस्पताल से बाहर चला गया. फिर लौटकर नहीं आया. कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मोतीराम को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद संयोगितागंज पुलिस को सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि युवक के शरीर में हवा के दबाव के कारण उसकी नसें फट गई और उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने आसपास के थानों में जानकारी साझा की और मृतक के परिवार से संपर्क कर शिनाख्त कराई. मोतीराम जगन्नाथ दाल मिल में काम करता था. जबकि उसका परिवार खरगोन में रहता है. पुलिस ने मिल के मैनेजर धीरज लोवंशी से पूछताछ की तो उसने बताया कि सुबह उसने अन्य मजदूरों के साथ मिलकर मजाक में मोतीराम के साथ इस तरह का कृत्य किया.
टीआई विजय सिसोदिया ने बताया कि फैक्ट्री में सीसीटीवी लगे हैं, लेकिन जहां घटना हुई वहां ग्रीन नेट लगा है, इसलिए वहां का घटनाक्रम कैद नहीं हुआ. पुलिस ने फैक्ट्री का डीवीआर जब्त किया है. आरोपियों की पहचान जुटाकर तलाश की जा रही है. फिलहाल मैनेजर से पूछताछ चल रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. दाल मिल के मालिक ने बताया कि उसने मैनेजर को 4 माह पहले ही काम पर रखा था. वह पहले बस कंडक्टर था. वही चौक से मजदूर लेकर आता था. रात में भी वही मजदूर लेकर आया. यह कृत्य करने वाले साथी दिहाड़ी मजदूर है.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
New KTM 250 Duke Set to Launch by End of 2025 – Check Full Specs, Features, and Price
सीतापुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
सहारनपुर : पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, गिरफ्तार
हत्या का आरोपित जमानत पर बाहर : देशी पिस्टल और देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार
जालौन : सुसाइड नाेट लिख कर वृद्ध ने तालाब में कूदकर दी जान