Next Story
Newszop

संघर्ष विराम के बाद कठुआ में हालात सामान्य, पटरी पर लौटी जिंदगी

Send Push

कठुआ 11 मई . भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद रविवार को जम्मू संभाग के जिला कठुआ में हालात सामान्य होते दिखाई दिए. कठुआ में बाजार पूरी तरह से खुल गए हैं. सामान्य दिनों की तरह बाजारों में चहल-पहल देखी गई. औद्योेगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिक वापस काम पर लौट रहे हैं, जिन्होंने बिगड़ते हालात को देखते हुए वापस अपने घरों की ओर रूख किया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि हालात सामान्य होने से उन्होंने राहत की सांस ली और संघर्ष विराम के फैसले को सही बताया.

जिला कठुआ के हीरानगर, बिलावर, बसोहली, बनी सहित अन्य क्षेत्रों में रविवार को लोग बाजारों में बेखौफ घूमते नजर आए. रोजाना काम पर जाने वाले लोग वापस अपने-अपने काम पर जाते नजर आए. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि हालात बिगड़ते देख उनके मन में डर बन गया था और उनके घरों ने वापस लौटने के लिए फोन भी आ रहे थे. लेकिन जिन इकाइयों में काम कर रहे थे उन्होंने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखा. गौरतलब हो कि सीमा पर कई दिनों से बढ़ते तनावों के बाद भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संर्घष विराम के लिए राजी हो गए. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे. जिसके बाद से ही सीमा पर तनाव के हालात गंभीर बने हुए थे. हीरानगर सेक्टर के लोगा भी वापस अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं.

—————

/ सचिन खजूरिया

Loving Newspoint? Download the app now