रांची, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री के निर्देश ने शनिवार को नामकुम अंचल में पंजी-2 सुधार प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में शामिल आवेदकों में प्रमाण-पत्र वितरण किया। जिले के सभी 22 अंचलों में 542 आवेदकों में प्रमाण पत्र बांटा गया।
मौके पर उपायुक्त ने कुछ लोगों से मिल कर उनकी समस्या को जाना।
कार्यक्रम में लोगों ने उपायुक्त के इस पहल की सरहाना करते हुए कहा कि यह पहल गांव की सरकार के सपने को साकार कर रही है।
पंजी-2 सुधार प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में निर्मला गाड़ी पति पिरूवा कच्छप ग्राम, तुपुदाना का वर्षों से प्लॉट सुधार नहीं हो पा रहा था। प्लॉट सुधार कैंप के माध्यम से सुधार कर दिया गया। जिसपर आवेदिका ने इसके लिए जिला प्रशासन का आभार जताया। वहीं ग्राम सिंगरसराय के निवासी महादेव मुंडा की जमीन की रसीद, जो पिछले कई वर्षों से नहीं कट रहा था, आखिरकार उपायुक्त के विशेष निर्देश पर आयोजित कैंप के माध्यम से निर्गत कर दिया गया। जिसकी खुशी आवेदक के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।
हल्कावार शिविर में प्राप्त आवेदन
अनगड़ा- 47, अरगोड़ा- 16, इटकी में 25, ओरमांझी- 33, कांके- 40, खलारी- 14, चान्हो- 42, तमाड़- 35, नगड़ी- 31,
नामकुम- 108, बड़गाई- 29, बुढ़मू- 56, बुंडू- 16, बेड़ो- 28,
मांडर- 46, रातु- 47, राहे- 20, लापुंग- 39, शहर- 14, सिल्ली- 63, सोनाहातु- 18, हेहल- 13 शामिल हैं।
इतने आवेदनों का निष्पादन
अनगड़ा- 47, अरगोड़ा- 16, इटकी 19, ओरमांझी- 14, कांके- 40, खलारी- 14, चान्हो- 24, तमाड़- 35, नगड़ी- 28,
नामकुम- 31, बड़गाई- 29, बुढ़मू- 27, बुंडू- 16, बेड़ो- 28, मांडर- 26, रातु- 24, राहे- 13, लापुंग- 18, शहर- 14, सिल्ली- 61, सोनाहातु- 5, हेहल- 13 मामले शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
Vastu Shastra: जाने किस दिशा में लगानी चाहिए आपको भी पितरों की तस्वीर, गलत दिशा का उठाना पड़ सकता हैं...
राजवंश पब्लिक स्कूल की छात्रा भूमिका शर्मा राजस्थान बोर्ड परीक्षा में टॉपर, हिन्दी दिवस पर होंगी सम्मानित
Big Diplomatic Win For India In SCO: भारत को मिली बड़ी कूटनीतिक जीत, एससीओ देशों ने घोषणापत्र में आतंकवाद पर पाकिस्तान की कर दी फजीहत
अफगानिस्तान में भीषण भूकंप: 250 की मौत, 400 से अधिक घायल, दिल्ली तक महसूस हुए झटके
Cricket Updates : एशिया कप का बुलावा आया, दिलीप ट्रॉफी छोड़ टीम इंडिया से जुड़े तिलक वर्मा