Next Story
Newszop

सूरजपुर : बैंक खातों में जमा हुई ठगी की करोड़ों रूपये, तीन के खिलाफ केस दर्ज, आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस

Send Push

सूरजपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आईडीएफसी बैंक की दो खातों में सवा करोड़ रूपये की ठगी की रकम जमा कराई गई थी। भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र की सूचना के बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। पुलिस अब आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई के जुट गई है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस हरकत में आई तब पुलिस ने दोनों खाताधारकों और उनके साथियों के खिलाफ ठगी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इन खातों का संचालन सूरजपुर के तीन युवकों के द्वारा किया जा रहा था।

पत्र से हुआ मामले का खुलासा

जिले के एसपी को भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र की ओर से एक पत्र भेजा गया था, जिसमें बताया गया था कि, सूरजपुर के आईडीएफसी बैंक के कुछ खातों में ठगी की बड़ी रकम जमा की गई है। पत्र मिलने के बाद एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर कोतवाली पुलिस जांच शुरू की। पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों खातों में मिलकर सवा करोड़ रूपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई थी, जो साइबर फ्रॉड से जुड़ी बताई जा रही है।

पुलिस की जांच में ये भी पता चला कि, आईडीएफसी बैंक में पहला खाता डीएन चक्रधारी एजुकेशन डेवलेपमेंट एसोसिएशन के नाम पर खोले गए थे। इस खाते में 72 लाख 76 हजार रुपए से ज्यादा की रकम जमा हुई है। इस खाते से जुड़े ट्रांजेक्शन को लेकर देश के कई हिस्सों में साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज हुई है। संस्था के डायरेक्टर देवनारायण चक्रधारी और महेश कुमार, दोनों सूरजपुर के गंगोटी गांव के रहने वाले हैं।

वहीं, दूसरा खाता जन सेवा शिक्षा के नाम से खोला गया था। जिसमें 52 लाख 57 हजार रूपये जमा हुए है। पुलिस का कहना है कि, यह राशि भी साइबर फ्रॉड के जरिए जमा कराई गई है। इस खाते के ट्रस्टी गोलू नारायण चक्रधारी, उनका भाई देवनारायण चक्रधारी और महेश कुमार है।

तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस की जांच में सामने आया कि, दोनों संस्थानों के संचालकों में देव नारायण और महेश कुमार शामिल है। वहीं, जन सेवा शिक्षा संस्था में देव नारायण का भाई गोलू नारायण चक्रधारी भी संचालक है।

सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि, तीनों आरोपितों के खिलाफ दो अलग अलग मामलों में आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपितों की तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Loving Newspoint? Download the app now