-अश्लील गाने न बजें और आयोजन स्थल पर पुलिस बल की तैनाती हो
लखनऊ, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . विश्व हिन्दू परिषद ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नवरात्र पर्व में गरबा एवं डांडिया के कार्यक्रमों मे केवल हिन्दुओं को ही प्रवेश दिया जाय. इस संबंध में बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम सिंह गौर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा. जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम जंग बहादुर सिंह को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमण्डल में विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री धीरज सोनकर, बजरंग दल के सह जिला संयोजक शिवजीत सिंह, जिला गौरक्षा प्रमुख सचिन और अखिलेश दीक्षित शामिल रहे.
ज्ञापन में लिखा गया है कि नवरात्र पर राजधानी लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों में गरबा एवं डांडिया जैसे धार्मिक आयोजन होते हैं. ऐसे कार्यक्रमों में अनावश्यक भीड़, लव जिहाद, अश्लील गानों का प्रयोग तथा असामाजिक तत्वों की उपस्थिति से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. विहिप ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे कार्यक्रमों में पहचान पत्र अनिवार्य किया जाय, कार्यक्रमों में केवल हिन्दुओं का ही प्रवेश हो और रात 10 बजे के बाद कार्यक्रम न हो. इसके अलावा विहिप ने यह भी मांग की है कि इन कार्यक्रमों में अश्लील गाने न बजें और आयोजन स्थल पर पुलिस बल की तैनाती कराई जाय.
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
उज्जैनः वरिष्ठ स्वयंसेवक अवधूत काळे का निधन
बाजार में मिलने वाली ये चीज` भर देगी मर्दों में 100 घोड़ों जैसी ताकत, इस तरह करें सेवन
शादी शुदा पुरुष रात में सोने` से पहले करले इस चीज के साथ 3 इलायची का सेवन, फिर देखे कमाल
लिवर को करना है साफ तो` महीने में एक दिन पी लें यह जूस, नहीं होगी Fatty Liver की दिक्कत
जबलपुरः जीआरपी में शुरू हुआ जागरूक करने अभियान अभिमन्यु-3