प्रयागराज, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । कर्नलगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बारिश के दौरान अचानक तेज हवा के झोंके से पीपल के पेड़ की डाल टूटकर सिंचाई विभाग के कर्मचारी पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि आज सुबह कर्नलगंज थाने को सूचना मिली कि सादियाबाद मोहल्ले में पेड़ की डाल टूटकर गिरने से स्कूटी सवार युवक चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। माैके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पूछताछ की। मृतक की पहचान सुल्तानपुर जिले के निवासी सिंचाई विभाग कर्मी अजय कुमार (45) के रूप में हुई। मृतक यहां कर्नलगंज के सादियाबाद में किराये का कमरा लेकर अकेले रहता था। हादसे के वक्त वह स्कूटी से ड्यूटी जा रहा था। इस संबंध में मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है। आगे की कार्रवाई परिवार के आने पर की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
जिसे डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, वो अर्थी पर लेटने से पहले हो गया जिंदा... हरियाणा में ये कैसा चमत्कार
बिहार के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को फ्री बिजली से सीधा फायदा
दिल के ब्लॉकेज के लिए देसी उपाय: एक पिता का अनुभव
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा: टी20 सीरीज में 15 सदस्यीय टीम में 12 गेंदबाज शामिल
प्रेमजाल, धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग... मेरठ की प्रिया को छांगुर बाबा के गुर्गे बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया, जानिए पूरा मामला