भागलपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के पावन महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर बढ़ते श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और गंगा के बढ़ते जल स्तर का जायजा लिया। उन्होंने नगर प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश देते हुए साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने को कहा। डीएम के निरीक्षण के दौरान एक शर्मनाक तस्वीर भी सामने आई, जब मेला क्षेत्र में एक महिला नशे की हालत में अर्धनग्न अवस्था में बेसुध पड़ी मिली। यह दृश्य न केवल वहां मौजूद लोगों को चौंका गया, बल्कि बिहार सरकार की शराबबंदी नीति पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद मेला जैसे पवित्र स्थल पर नशे की यह स्थिति कहीं न कहीं प्रशासनिक अमले और कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान छोड़ जाती है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है और शराबबंदी को लेकर कितनी सख्ती दिखाई जाती है।
श्रावणी मेला आस्था और विश्वास का प्रतीक है, लेकिन अगर ऐसे नशे की घटनाएं सामने आती रहीं, तो श्रद्धा पर से लोगों का विश्वास उठ सकता है। प्रशासन को न सिर्फ सतर्क रहने की जरूरत है, बल्कि शराबबंदी कानून के पालन को लेकर सख्त रुख अपनाने की भी आवश्यकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
अब राजस्थान से पंजाब जाना होगा आसान! उदयपुर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट ट्रेन को मिली मंजूरी, जानिए स्टॉपेज और पूरा टाइम शेड्यूल
बंटी और बबली से कम नहीं गुरुग्राम के ये लिवइन पार्टनर, 15 करोड़ की कर चुके हैं ठगी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
BRICS देशों पर मैंने जोरदार हमला किया... ट्रंप ने भारत वाले ब्रिक्स समूह को भी फिर दी धमकी, जल्द खत्म होने की चेतावनी
Delhi News: कोर्ट में ASI से मारपीट के बाद FIR, वकीलों ने की हड़ताल
क्या है वोक कल्चर? जानें इसके प्रभाव और भारत में इसकी स्थिति