Next Story
Newszop

पीठासीन व मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

Send Push

पौड़ी गढ़वाल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को प्रेक्षागृह एवं डमरू हॉल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ मतदान अधिकारियों समेत पीठासीन अधिकारियों को सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में कुल 910 कार्मिकों को पंचायत चुनाव में मतदान प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई, जिनमें 728 पुरुष व 182 पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को उनके विशेष दायित्वों का प्रशिक्षण प्रदान दिया गया। प्रशिक्षण नोडल अधिकारी दीपक रावत ने सभी कार्मिकों को मतदान की प्रक्रिया, मतदाताओं से व्यवहार, पहचान पत्रों की जांच, मतदान के समापन के उपरांत मतपेटिका को सुरक्षित रूप से स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाने एवं जमा करने के नियमों की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान अधिकारी की जिम्मेदारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता व पारदर्शिता बनाए रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। मतदान के दिन सभी अधिकारी अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन सतर्कता व जिम्मेदारी से करें। वहीं डमरू हॉल में मतदान कार्मिकों को मतपेटिका को खोलना और बंद करने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, प्राचार्य डायट स्वराज सिंह तोमर आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Loving Newspoint? Download the app now