Next Story
Newszop

झज्जर : पूर्व सैनिकों ने कारगिल शहीद के बलिदान दिवस पर जुलूस निकाल कर दी देशभक्ति की प्रेरणा

Send Push

झज्जर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल संघर्ष के दौरान शहीद हुए गांव सोलधा के जयप्रकाश के बलिदान दिवस पर रविवार को उनके गांव में त्रिवेणी पूर्व सैनिक संगठन से जुड़े इलाके के पूर्व सैनिकों ने जुलूस निकालकर लोगों को देशभक्ति की प्रेरणा दी और शहीद जयप्रकाश के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

त्रिवेणी पूर्व सैनिक संगठन के जुलूस का नेतृत्व संगठन के संस्थापक धर्मवीर का कादयान ने किया। श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित ग्रामीण और पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि रामफल काजला बहुत जांबाज सैनिक थे। कारगिल संघर्ष के दौरान वह अपनी अंतिम सांस तक दुश्मन से लड़ते रहे। उन्होंने सच्चा देशभक्त भारतीय सैनिक होने का परिचय दिया। संगठन के प्रधान श्रीनिवास छिकारा ने कहा कि रामफल बेहद और साहसी सैनिक थे। संगठन के सचिव कारगिल फाइटर उमेद सिंह दलाल, कप्तान अजीत व राजेंद्र, सूबेदार राकेश, जय भगवान, राजवीर, नेवल धनराज, हवलदार जग महेंद्र, नायक भूपेंद्र रोहिल्ला, श्रीभगवान व सतीश काजला भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

जयप्रकाश जून के बलिदान दिवस पर गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में कई टीमों ने जोश के साथ भाग लिया। बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून ने भी शहीद जयप्रकाश के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Loving Newspoint? Download the app now