नाहन, 10 मई . सिरमौर जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी अभियान के तहत नाहन पुलिस ने शुक्रवार देर शाम जिला मुख्यालय स्थित बाल्मीकि बस्ती से एक युवक और पक्का टैंक क्षेत्र के निवासी एक अन्य युवक को 8.3 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.
दोनों आरोपी आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मौके पर नशे का सामान कब्जे में लेकर दोनों को हिरासत में ले लिया.
डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये आरोपी अवैध नशा कहां से और किस माध्यम से ला रहे थे. नशे के नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए पूछताछ जारी है.
—————
/ जितेंद्र ठाकुर
You may also like
ट्रंप और पुतिन के बीच दो घंटे की बातचीत से निकलेगा रूस-यूक्रेन में शांति का रास्ता? जानें क्या बोले दोनों नेता
ट्रंप बोले- युद्ध विराम के लिए तुरंत बातचीत शुरू करें रूस और यूक्रेन, पुतिन और ज़ेलेंस्की ने क्या कहा
कान्स फिल्म फेस्टिवल में सितारों का जलवा और जूनियर एनटीआर का जन्मदिन
पति-पत्नी के बीच उम्र के बीच ज्यादा गैप क्यों नहीं होना चाहिए, इस बारे में क्या कहता है विज्ञान
20 मई की सुबह मोती की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत