Prayagraj, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले में स्थित जार्जटाउन थाने की पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशीटर साजन मेहतर हत्याकांड का खुलासा करते हुए Monday को चार युवकों को गिरफ्तार किया है. हत्या में प्रयुक्त औजार ईंट, पत्थर की चकिया एवं डण्डा बरामद किया है. यह जानकारी Monday को पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार आरोपितों में Prayagraj के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के पूरा दलेल बाघम्बरी रोड अल्लापुर निवासी डब्बू पासी उर्फ अमित पासी पुत्र लालमनी पासी, अंकित पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय उमेश पाण्डेय, शीलू Indian ा पुत्र दशरथ Indian ा, अजीत पासी उर्फ करिया पासी उर्फ राम सिंह पुत्र स्वर्गीय मदन पासी है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त औजार पत्थर की चकिया, डण्डे, ईंट सहित अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सीएमपी डिग्री कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया. सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
युवा सेंसेशन वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में जड़ा एक और यादगार शतक
बुजुर्ग महिला का मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
UPSC IES/ISS 2025 परिणाम घोषित: जानें कैसे करें चेक
2025 की पहली छमाही में रिटेल लीजिंग का 60 प्रतिशत हिस्सा फैशन और अपैरल ब्रांड के रहा नाम : रिपोर्ट
गाजियाबाद-नोएडा में 20 अक्टूबर तक गंगाजल सप्लाई बंद, पेयजल संकट की आशंका